Royal Enfield 650: अगर आप एक ऐसी गाड़ी की तलाश में है जिसमें काफी ज्यादा सीसी की इंजन हो साथ में डिजाइन में एकदम धाकड़ हो तो फिर आपके लिए पैस है Royal Enfield 650। जी हां यह सिर्फ एक बाइक नहीं बल्कि युवाओं की आन बान और सान है। हमने गलत कह दिया सिर्फ युवा नहीं बल्कि बूढ़े भी इस गाड़ी को चलाने के लिए खरीद ते है।
जी हां नाम इसका Royal Enfield है लिकन Royal जेसी काम और फीचर्स देने में माहिर है। यह गाड़ी न सिर्फ दिखने में शानदार लगता है बल्कि इसमें जो फीचर्स और परफॉर्मेंस दिए जाते हैं वह आज तक किसी गाड़ी में आपको देखने के लिए नहीं मिलेगा।
Table of Contents
Royal Enfield 650 की डिजाइन और लुक
Royal Enfield 650 में वही टियरड्रॉप पेट्रोल टैंक देखने के लिए मिलता है। इस गाड़ी का डिजाइन पहले से ज्यादा खूबसूरत है। आगे की तरफ दी गई रेट्रो हेडलैंप केसिंग और क्रोम फिनिशिंग इस गाड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखती है। बात करे इस गाड़ी की कलर वेरिएंट के बारे में तो यह गाड़ी कुल मिलाकर चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Royal Enfield 650 की खास इंजिन

Royal Enfield 650 के नाम से ही पता चल जा रहा है कि इस गाड़ी की इंजन कैसी रहेगी। फिर भी हम आपको बता दें कि इसमें 647.95सीसी ड्यूल सिलेंडर की इंजिन लगी है। और ये इंजन 46.39 बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करने के साथ-साथ 52.3एनएम का टॉक को भी जनरेट करता है।
157kmph की इसकी टॉप स्पीड बताई जा रही है। बात अगर इसकी माइलेज के बारे में तो 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। Royal Enfield 650 इंजिन को बेहतर रफ्तार के लिए इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।
इसे भी पढे डरावनी लुक के साथ पेश हुई 2025 का बेस्ट मॉडल Yamaha MT 15, प्रीमियम डिजाइन का कॉम्बो
Royal Enfield 650 की स्मूथ सस्पेंशन और ब्रेक
सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन साथ मैं पीछे की तरफ ट्विन शोक अब्र्सोवर सस्पेंशन दी हुई है। इस गाड़ी में आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को लिए मिलता है। इसमें Dual Channel ABS दी गई है। जिसके वजह से गाड़ी के ऊपर संतुलन बनी रहती है। गाड़ी में स्पोक व्हील लगी है।
Royal Enfield 650 की ताजी फीचर्स
गाड़ी की फीचर्स वगैरह में बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल देखने के लिए मिलता है इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर सभी डिजिटल दी गई है। इसमें जीपीएस नेविगेशन फीचर्स मिलता है साथ साथ मोबाइल फोन कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर दी गई है। इसमें साइड स्टैंड अलार्म लो फ्यूल इंडिकेटर आगे पीछे दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट यह सभी फीचर्स के साथ यह गाड़ी लांच हुई है।
इसे भी पढे एग्रेसिव लुक का लीजिए मजा! 2025 TVS Apache RTR 200 4v बेहेतरीन डिजाइन के साथ आई सामने
Royal Enfield 650 कीमत
बात करें अगर इस गाड़ी की कीमत के बारे में आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह गाड़ी कीमत एक्स शोरूम के अंदर 3.37लाख रूपये रखी गई है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com