OLA की झोला खाली करने Simple One Electric Scooter आ गई, अब होगी कड़ी टक्कर

OLA की झोला खाली करने Simple One Electric Scooter आ गई, अब होगी कड़ी टक्कर। भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक कंपनी अपने कस्टमर को कब्जा करके रखे हुए हैं। ऐसे में दिनभर भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी का प्रोडक्शन बढ़ता जा रहा है। अभी हम बात करने जा रहे हैं Simple One Electric Scooter के बारे में जो बोल जैसी ब्रांड को टक्कर देने के लिए तैयार है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Simple One Electric Scooter में लगी मोटर

इसमें लगी मोटर की बात करें इसमें 4.5 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर लगी है जो गाड़ी को रफ्तार देने में मदद करता है। साथ ही इस गाड़ी की top speed 90 kmph बताई जा रही है। इस गाड़ी की मोटर 72एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस गाड़ी में लगी मोटर की एक्सीलरेशन और पिकअप स्पीड काफी ज्यादा है। इसके साथ ही कंपनी क्लेम करता है कि यह गाड़ी एक ही सिंगल चार्ज के ऊपर 248 किलोमीटर का रेंज दे रहा है। 

Simple One Electric Scooter ब्रेक्स और व्हील 

इस गाड़ी में आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलता है शादी एलॉय व्हील्स को ऐड किया गया है। और इसमें ट्यूबलेस टायर को फिट की गई है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे TVS iQube दे रही एक सिंगल चार्ज में 250km का रेंज, जल्दी जाने इसकी फिचर्स

Simple One Electric Scooter की बैटरी कैपेसिटी 

बैट्री कैपेसिटी की बात कर तो 5.0 किलोवाट की बैटरी दी गई है। जो काफी पावरफुल और काफी दमदार बैकअप दे रही है। इस बैटरी की चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह बैटरी एक ही घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। 

Simple One Electric Scooter  कीमत 

Simple One Electric Scooter कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 1.45 लाख रुपए बताई जा रही है। साथी आरटीओ इंश्योरेंस चार्ज वगैरा काटकर इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत 1.65 लाख रुपए होती है।

Leave a comment