Skoda Slavia B: अगर आपके पास स्कोडा के फोर व्हीलर गाड़ी नहीं है तो कभी ना कभी आप स्कोडा के नाम सुना होगा। स्कोडा कंपनी अपनी फोर व्हीलर के नाम से भारत में बहुत चर्च में है। अभी फिलहाल स्कोडा की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कंपनी ने फिलहाल एक इवेंट में अपना नया फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक को सामने लाया है जिसका नाम है स्लाविया b।
ऐसा नहीं है कि कंपनी पहली बार इलेक्ट्रिक बाइक को सामने लाया है बल्कि रिपोर्ट की मुताबिक साल 1899 में कंपनी पहली बार अपने बाइक को निकाला था लेकिन लॉन्च नहीं कर पाई थी। तो बस यह फ्यूचरिस्टिक बाइक उसी की याद दिलाती है।
Table of Contents
Skoda Slavia B कान्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक
बात करें अगर स्कोडा की इस न्यू फ्यूचर स्टिक Slavia B इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट के बारे में तो यह बाइक काफी यूनिक डिजाइन के साथ नजर आ रही है। इमेज में यह बाइक काफी शानदार और न्यू डिजाइन के साथ पेश की गई है। कहां जा रहा है कि यह बाइक एक कैफे रेसर मॉडल होने का अनुमान है।

स्लाविया b इसकी डिजाइन कुछ इस प्रकार से की गई है कि इसमें सामने की तरफ क्लिप ऑन हेंडलबार दी गई है साथ में और एक लंबा फ्यूल टैंक भी दिखाई दे रही है। गाड़ी के फ्यूल टंकी के जस्ट नीचे लेदर में टूल किट बैग देखने के लिए मिलता है और फ्यूल टैंक की पीछे की तरफ लेदर सीट दी गई है। खास बात इस इलेक्ट्रिक बाइक में यह दिखाई जा रही है कि बीच में एक बड़ा सा खाली प्रेम देखने के लिए मिलता है हो सकता है इसमें आईसी इंजन को फिट किया जाने की जगह हो।
कंपनी की पहली बाइक 240 सीसी की थी
स्कोडा कंपनी अपने यात्रा की शुरुआत 1895 में शुरू की थी। फिर कंपनी अपनी पहली बाइक को निकाला था जो की 240 सीसी के इंजन के साथ आता था साथ में 1.7bhp का पावर प्रोड्यूस करता था। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा का बताया गया था। हालांकि अभी स्कोडा ने जो इलेक्ट्रिक बाइक स्लाविया b का कॉन्सेप्ट लाया है उसको प्रोडक्शन में नहीं लाया जाएगा।
इसे भी पढे
- Maruti Suzuki Cervo: छोटा पैकेट बडा धमाका
- Odysse Evoqis Lite: ये इलेक्ट्रिक बाइक देगी कवासकी निंजा को टक्कर
- 2025 Hero HF100: लॉन्च हुआ माइलिज का बाप, कीमत मात्र 60 हजार
- New Bajaj Chetak 3503 Launched: अब तक का सबसे किफ़याती मॉडल

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com