Suzuki V-Strom 800 कंपनी ने इस मॉडल की दो वेरिएंट के अपडेटेड वर्जन को लांच कर दिया है जो की Suzuki V-Strom 800DE और दूसरा Suzuki V-Strom 800RE। इनमें कंपनी ने नई कलर ऑप्शन को ऐड किया है। अगर आपको ऑपरेटिंग करना पसंद है वह भी टू व्हीलर के साथ जो ऑफ रोड के ऊपर मजबूती के साथ पकड़ बनाए रखें तो यह गाड़ी आपके लिए काफी सही रहने वाला है।
काफी सारे फीचर्स के साथ नए-नए कलर ऑप्शन को भी ऐड किया गया है। अगर आप एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक ढूंढ रहे हो तो यह बाइक आपके लिए सही साबित हो सकता है। चलिए इस गाड़ी के बारे में सभी जानकारी आपके साथ शेयर करते हैं।
Table of Contents
Suzuki V-Strom 800 की लैटस्ट डिजाइन
Suzuki V-Strom 800DE इस गाड़ी की अगर हम लेटेस्ट डिजाइन और कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमे व्हाइट और ब्लू कलर का कंबीनेशन को इस गाड़ी में उपलब्ध कराया गया है और इसमें नहीं बात यह है कि जो गाड़ी के व्हील्स होते हैं उसमें भी दो रंग दिया गया है जो भाई को कार्टून अट्रैक्टिव बनता है उसके साथ ग्रे और रेड रंग का ग्राफिकस वाले कांबिनेशन ग्लास ब्लैक रंग इसका दूसरा कलर ऑप्शन है।
वहीं दूसरी तरफ Suzuki V-Strom 800RE मॉडल की कॉलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें कुल तीन नया रंग को ऐड किया गया है। जेसेकी मटैलिक-ग्रे, येलो ग्राफिक्स के साथ मटैलिक ब्लैक और रेड के साथ ब्लैक कांबिनेशन वाले तीनों कलर को कंपनी ने ऐड किया है।
Suzuki V-Strom 800 की शानदार इंजन परफॉरमेंस

वैसे दोस्तों इसके इंजन डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो इसमें लगी है 776 सीसी बाले डबल सिलिन्डर इंजन जो की 83 bhp मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करता है साथ में 78 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन की टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज तकरीबन 23 किलोमीटर प्रति लीटर का कंपनी का कहना है। शादी इसमें लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें तीन राइटिंग मोडेस दिया गया है। 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।
शानदार सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स
इस गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें Dual Channel ABS दी गई है जो की गाड़ी मैं ब्रेक लगाते टाइम गाड़ी की स्टेबिलिटी को मेंटेन करता है साथ में आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलता है। फ्रंट डिस्क ब्रेक की साइज 310 mm है। इस गाड़ी की कर्ब वज़न 232 किलोग्राम है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ साथ आप इसमें मोबाइल को भी कनेक्ट कर सकते हो। साथ में आगे की तरफ एलईडी लाइट मिलता है साथ में डीआरएल्स (डेटाइम रनिंग लाइट्स) भी दी गई है।
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹11,57,962 रुपए बताई जा रही है जो कि दिल्ली का ऑन रोड प्राइस है यह कीमत वेरिएंट और जगह के हिसाब से वेरी करता है। अगर आपका बजट 12 लाख के आसपास है और आप एक बेहतरीन ऑफ रोड वाले क्रूजर बाइक ढूंढ रहे हो यह गाड़ी आपके लिए कई मायनों मैं सही साबित हो सकता है।
अधिकरण: हमने इस लेख के अंदर सुजुकी के इस नई गाड़ी के बारे में सिर्फ जानकारी दी है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हो तो आप खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर और आधिकारिक स्टोर से संपर्क करके इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश करें।
इसे भी पढे
- Yamaha MT 15 V2 कँटाल फीचर्स और पावर से बनी युबा की धड़कन
- Husqvarna Svartpilen 401: स्टाइल, पावर और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बो
- 2025 में धमाकेदार वापसी! Maruti Alto 800 का नया मॉडल लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
- TVS RTS X 300: आकर्षक डिजाइन साथ मैं हाथी जेसी ताकत

I Love Writing Article, And I have a Lot of Experience In This Field
Contact us – Khabarmind@gmail.com