2025 Suzuki V-Strom 800DE Launched: 776cc बाली दमदार इंजन के साथ पेस है गाड़ी

2025 Suzuki V-Strom 800DE Launched: Suzuki भारत के अंदर अपनी 800 सीसी इंजन वाली ताबड़तोड़ गाड़ी को लांच कर दिया है जिसका नाम है 2025 Suzuki V-Strom 800DE। कंपनी में इस गाड़ी को OBD-2B कंप्लायंस इंजन के साथ पेश की है। इस गाड़ी की कीमत कंपनी ने 10.30 लाख रुपए रखी है जो कि इसका एक्स शोरूम कीमत है। और साथ ही इस गाड़ी को तीन नए कलर में अपग्रेड किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2025 Suzuki V-Strom 800DE डिजाइन 

कंपनी ने इस गाड़ी को तीन नए कलर में अपग्रेड करके लॉन्च किया है। नई पर्ल टेक व्हाइट पेंट स्कीम में ब्लू स्पोक्ड रिम्स को दी गई है। जबकि चैंपियन येलो नंबर 2 कलरवे में ब्लैक बॉडी पैनल और ब्लू रिम्स दी गई है। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक पेंट स्कीम में ग्रे और रेड ग्राफिक्स और ब्लैक रिम्स मिलता है। इस गाड़ी की कॉलर ऑप्शन बहुत ही जबरदस्त है। 

2025 Suzuki V-Strom 800DE इंजिन 

इस गाड़ी की इंजन की बात करें तो इसमें लगी है 776 सीसी की पैरेलल ट्विन इंजन के साथ लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलता है। जो की 84बीएचपी के साथ 78एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। 

इसे भी पढे Bajaj लॉन्च करने जा रही है जल्द ही 125सीसी नई motorcycle

2025 Suzuki V-Strom 800DE फीचर्स 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी में इस गाड़ी के फीचर्स के तौर पर 5 इंच की कलरफुल TFT डिस्प्ले, एलईडी लाइट और मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी टाइप पोर्ट मिलता है। यह मोटरसाइकिल सुजुकी इंटेलिजेंट राइट सिस्टम (SIRS) के ऊपर आती है जिसके अंदर सुजुकी ट्रेक्शन कंट्रोल सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर जैसी फिचर्स दी गई है। 

2025 Suzuki V-Strom 800DE ब्रेकिंग सिस्टम 

इस गाड़ी में 21/17 इंच की स्पोक व्हील दी गई है। इसमें ABS सिस्टम मिलता है। साथ में लंबी दूरी तय करने के लिए इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। 

2025 Suzuki V-Strom 800DE कंपटीटर 

बात करें अगर इस गाड़ी की कंपीटीटर के बारे में तो अभी के वक्त पर Honda Transalp XL750, Triumph Tiger 900 GT, और BMW F850GS इस गाड़ी की कंपटीटर है।

Leave a comment