Tata Harrier EV: दोस्तों फैमिली के लिए एक बेस्ट EV ढूंढ रहे हैं तो आपके सामने हाजिर है Tata Harrier EV। यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं है बल्कि चलता फिरता लग्जरी घर है। इसकी एंट्री और किसी लग्जरी फाइव स्टार होटल से कम नहीं। इस गाड़ी को चलते वक्त आप पेट्रोल गाड़ी को भूल जाओगे क्योंकि यह गाड़ी सिर्फ एक ही सिंगल चार्ज पर 627 किलोमीटर की रेंज दे रही है जो आज तक की सबसे और बेहेतरीन लंबी दूरी तय करने बाली गाड़ी बन गई है वो भी इलेक्ट्रिक के अंदर।
Table of Contents
इलेक्ट्रिक रेंज में सबसे आगे
Tata Harrier EV में ड्यूल मोटर सेटअप मिलता है। इसमें से एक मोटर आगे की पहिए को पावर देता है और एक मोटर पीछे की पहिए को पावर देता है। इसमें 75 kWh की दो बड़ी-बड़ी बैटरी दी गई है। और यह गाड़ी क्लेम करती है कि एक ही सिंगल चार्ज पर 627 Km का रेंज दे रही है।
इसे भी पढे भारत का लाडला Bajaj Chetak 3001 जल्द होगी लॉन्च, रेंज और डिजाइन दोनो मैं no 1 है
गाड़ी में लगी है एडवांस टेक्नोलॉजी
Tata Harrier EV में 14.5 इंच की Samsung Neo QLED टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है साथ ही 12.25 इंच की फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दी गई है। इस गाड़ी के ऊपर 540 डिग्री कैमरा मिलता है और इसमें ट्रांसपेरेंट बोनेट देखने के लिए मिलता है।
जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
बात करें Tata Harrier EV की जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के बारे में तो इसमें 7 एयर बैग देखने के लिए मिलता है। इसमें ABS के साथ EBD सिस्टम मिलता है, साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ADAS Level 2 फीचर्स साथ में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिट फीचर्स मिलता है।
इसे भी पढे Suzuki Burgman Street 125 अब सिर्फ 96,000 के अंदर, मिल रहा है क्लासिक डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस
क्या रहेगी कीमत और Down Payment
Tata Harrier EV खास तौर पर तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो की है ऐडवेंचर, फियरलेस और एंपावर्ड वेरिएंट्स। इसके साथ ही इस गाड़ी की स्टार्टिंग कीमत एक्स शोरूम के अंदर 21.49 लाख रुपए है। आप इस गाड़ी को सिर्फ 2.26 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद पाएंगे। इसके लिए आपको 9.8% ब्याज के दर पर 20 लाख रुपए कार लोन मिल जाएगा बैंक के तरफ से। जिसको आप 4 साल तक 51,348 रुपए की EMI के जरिए भर सकेंगे।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com