CNG में भी स्टाइल और पावर – देखिए Tata Nexon CNG का जलवा

पेट्रोल या फिर डीजल जलाकर गाड़ी चलाना नहीं चाहते है तो पेश है आपके सामने Tata Nexon CNG। Tata मोटर की ये SUV हो सकता ही आपके फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित गाड़ी में से एक। इस गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स, इसकी दमदार माईलेज और इसका लग्जरी कंफर्ट इस गाड़ी को सबसे जायदा चाहने बाली गाड़ी बनाती है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसमें लगी है स्मार्ट CNG इंजन जो ताकत के साथ माईलेज भी प्रदान करेगी। क्या है इस Tata Nexon Smart CNG में खास जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बजेट के अंदर रहेगा फीट

Tata Nexon Smart CNG एक बेहतरीन गाड़ी है उन लोगों के लिए जो पेट्रोल डीजल को छोड़कर सीएनजी में अपना मन बना रहे हैं खरीदने की। बात करें अगर टाटा की गाड़ी की कीमत के बारे में उसकी कीमत शोरुम के अंदर 9 लाख रुपए बताई जा रही है।

इसे भी पढ़े सिर्फ 15081 रुपए मैं Kia Sonet को लाइए घर, जल्दी देखे कितना देना पड़ेगा Down Payment

आकर्षक रहेगी डिजाइन

Tata Nexon Smart CNG गाड़ी में कुल 12 कलर वेरिएंट देखने को मिल रहा है। शादी इसकी डिजाइन काफी आकर्षक के साथ काफी रोमांचक से भरा है। गाड़ी में लगी एलॉय व्हील इस गाड़ी को काफी स्टाइलिश दिखाती है।

CNG की पावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Nexon Smart CNG की इंजन की बात करें तो इसमें लगी है 1.2 लीटर की टर्बो चार्ज रिवॉर्टों इंजन जॉ की 99bhp का पावर प्रोड्यूस करने के साथ 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में माहिर है। यह गाड़ी मैन्युअल ट्रांसमिशन पर उपलब्ध है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

SUV फिचर्स से भर पूर

Tata Nexon Smart CNG की फीचर्स की बात करें तो यह एक 5 सीटर कार रहने वाली है। जिसमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, साथ में बड़ी सी डिजिटल क्लस्टर और गाड़ी के अंदर 6 एयरबैग देखने के लिए मिल जाता है।

इसे भी पढ़े Yamaha MT 15 आक्रामक स्टाइल परफार्मेंस और टेक्नोलोजी का परफेक्ट कांबिनेशन 

अगर आपका बजट बहुत ही काम है और आप अपने फैमिली के लिए एक बेहतरीन SUV कार को ढूंढ रहे हैं जो ज्यादा माइलेज देने के साथ-साथ परिवेश को भी सुरक्षित रखता हो तो आपके लिए ये गाड़ी है Tata Nexon Smart CNG।

Leave a comment