Realme C75 5G: रियलमी ने कम बजट के अंदर एक भारी भर कम चोट को झेलने वाले तगड़ी ड्युरेबिलिटी वाले फोन को लांच कर दिया है। जी हां दोस्तों, रियल मैं अभी-अभी अपने C को आगे बढ़ते हुए Realme C75 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन पहले लांच हुए Realme C65 5G को रिप्लेस करेगी।
कंपनी ने यह दावा किया है कि फोन 2 मीटर के ऊपर से गिरने पर भी फोन की कोई भी नुकसान नहीं होता है। इसमें कंपनी ने मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी को पेश किया है। शादी वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP64 मिलता है। तो चलिए इस नए फोन की रिचार्ज और कीमत इन सभी के बारे में चर्चा करते हैं।
Table of Contents
Realme C75 5G की दमदार स्पेसिफिकैशन
डिस्प्ले
रियलमी में इस मोबाइल के अंदर 6.67-इंच का LCD पैनल दे रखी है जो की HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका पिक ब्राइटनेस 625 निट्स है साथ स्क्रीन के प्रोटेक्शन के तौर पर कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है और पीछे की तरफ भी आपको ग्लास प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाता है। अल्युमिनियम का फ्रेम दिया गया है जो कि फोन करती है एबिलिटी को और भी मजबूत कर देता है। 120Hz का रिफ्रेश रेट कंपनी ने इस डिस्प्ले के अंदर लिया है। स्क्रीन काफी स्मूद स्क्रोलिंग के साथ और काफी अच्छी ब्राइटनेस के साथ आता है।

प्रोसेसर
रियलमी इस ब्रांड न्यू फोन के अंदर प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक का Dimensity 6300 चिपसेट को डाला है जो की काफी अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करने में सक्षम है। ये 6nm का प्रोसेसर है साथ मैं Mali G57 MC2 का GPU लगा है। इसमें डायनेमिक राम का फीचर्स दिया गया है।
कैमरा
इस फोन में कैमरा काफी खास परफॉर्मेंस के साथ आता है पीछे की तरफ कैमरा इसमें 32 मेगापिक्सेल के GALAXYCORE GC32E2 AF Camera दिया गया है। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है बहुत सारे कैमरा फीचर्स दी गई है।
बैटरी
बैटरी डिपार्ट्मन्ट की बात करें तो बैटरी काफी बड़ी और पावरफुल मिलता है 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 45 वाट का चार्जर बॉक्स के अंदर मिल जाता है। इसमें सॉफ्टवेयर के तोर पर एंड्रॉयड 15 दी गई है जो की Realme की कस्टम Ui realme UI 6.0 के ऊपर आधारित है।
Realme C75 5G की कीमत
कंपनी इस मॉडल को दो वेरिएंट में लॉन्च की है। जिसमें से एक है 4GB+128GB है जिसकी कीमत 12999 रुपए है। और दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB है जिसकी कीमत 13999 रुपए बताई जा रही है। आप इस मोबाइल को फ्लिपकार्ट के ई-कॉमर्स स्टोर और अपने नजदीकी रिटेलर स्टोर से खरीद सकते हैं।
इसे भी पढे
- Motorola Edge 70 की जानकारी आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च
- क्यों खरीदना चाहिए अपको Royal Enfield Hunter 350, जानिए इसकी असली वजह
- Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Launch: लग्शरी और पावर का शनदार मेल
- Samsung Galaxy S25 Edge: स्लिम डिजाइन इसका सबको बनाया दीवाना

I Love Writing Article, And I have a Lot of Experience In This Field
Contact us – Khabarmind@gmail.com