चालान काटने से बचाएगी ये दो ऐप, टू व्हीलर वाले के लिए खुशखबरी

आजकल सड़को पर हर सेकंड हर मिनट हर घंटे में सड़क दुर्घटना हो रही है। इसी को रोकने के लिए ट्रैफिक नियम का पालन करना बहुत जरूरी है। आजकल हम सभी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं पर जाना है तो हम बहुत ही तेजी से गाड़ी चला कर जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। और कभी-कभी चालान भी काट लिया जाता है। खुशी चलन से बचने के लिए आज हम आपको ऐसे दो एप्लीकेशन से मुलाकात कराएंगे जो आपको चालान काटने से बचा सकेगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चालान काटने से बचाएगी ये दो ऐप

बदलती टेक्नोलॉजी को देखना ऐसे दो एप्लीकेशन मोबाइल पर रखना चाहिए जो आपका चालान कटने से बचाए। इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस आपने एक बेहतरीन फीचर्स दी गई है जो की 100 मीटर पहले से ही आपको बता देगा कि कहां पर स्पीड कैमरा लगी है। सड़क दुर्घटना के वजह से हर रोज बहुत लोग जान दवा देते हैं इस हादसे को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड का ज्ञान को रखते हुए ऊपर स्पीड कैमरा को फिट किए हैं। 

Radarbot एप्लीकेशन चालान कटने से बचाएगा 

ये एप्लीकेशन आईफोन यूजर्स के आप स्टोर में मिल जाएगा। यह एप्लीकेशन स्पीड कैमरा को डिटेक्टिव करने में सहायक होता है। कंपनी का कहना है कि यह एप्लीकेशन GPS के जरिए काम करता है। आप इसमें जीपीएस को ऑन करके छोड़ दें और यह फोन अपना काम करेगा। स्पीड कैमरा के पास होते ही यह एप्लीकेशन नोटिफिकेशन देना चालू कर देता है साथ ही सड़क पर एवरेज स्पीड का भी महीना करता है। कंपनी का कहना है कि यह एप्लीकेशन हर देश में काम करता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे आ गया नया FASTag Policy: अब सिर्फ एक बार भुगतान करे और पूरा साल घूमे

Waze एप्लीकेशन को करे इंस्टाल

यह एप्लीकेशन भी एक स्पीड कैमरा डिटेक्टर है। कंपनी का कहना है कि यह यूजर्स को पहले ही सतर्क कर देता है कि कहां पर स्पीड कैमरा फिट किया गया है। साथ ही एप्लीकेशन कौन सी रोड बंद है कौन सा रोड ट्रैफिक है इसकी भी जानकारी देती है। ट्रैफिक से जुड़ी और रास्ते से जुड़ी सभी जानकारी यह यूजर्स को अपडेट कराता है ताकि यूजर्स 70 को होकर धीरे गाड़ी चलाएं। एप्लीकेशन भी IOS के लिए उपलब्ध है।

Leave a comment