Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Launch: लग्शरी और पावर का शनदार मेल

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition launch: टोयोटा कंपनी अपनी इनोवा मॉडल की और एक टॉप वैरियंट को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Toyota Innova Hycross Exclusive Edition। कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी की बिक्री जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी। चलिए जानते हैं इस गाड़ी की बहुत सारे खासियत और इसमें क्या-क्या ऐड किया गया है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition की जबरदस्त फीचर्स

गाड़ी की फीचर्स की बात करें वैसे तो इसमें काफी सारे टॉप लेवल के फीचर्स दिए गए हैं बात करें इसकी डैशबोर्ड की तो सामने की तरफ 10.1″ का टच स्क्रीन वाला अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो की गाड़ी के इंटीरियर को काफी लग्जरी दर्शाता है। साथ में उसी की साइड में 7″ का 7 डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। पीछे वाले पैसेंजर की का पूरा ख्याल रखा गया है।

इसलिए इसमें रेयर इवेंट्स के साथ ड्यूल जोन ऑटो AC जेसी आराम दायक का फीचर्स देखने के लिए मिलता है। इसमें आगे की तरफ जो सीटें दी गई है वह काफी एडवांस फीचर्स के सीट है 8-वे पावर्ड फ्रंट सीट है। और पीछे की तरफ पावर्ड 2nd रो ओटोमन सीटें, साथ में ऊपर पैनोरमिक सनरूफ और 9 स्पीकर वाली JBL साउंड सिस्टम दी गई है। इसमें एंटरटेनमेंट का भी बहुत ही बढ़िया ध्यान रखा गया है।

दमदार इंजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंजन की बात करें तो जैसे कि आप सभी को पता है कि अभी हर गाड़ी में हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है इस गाड़ी में भी आपको से इंजन देखने के लिए मिलेगा। इस गाड़ी में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसकी पावर काफी ज्यादा ताकतवर है। इसका इंजन 186 PS की पावर जेनरैट करता है और 188 Nm का टॉर्क भी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 206 Nm का तोड़ क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज तकरीबन 24 किलोमीटर प्रति लीटर का रहने वाला है।

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition की खास सैफ्टी फीचर्स

आजकल के गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स का होना कितना ज्यादा जरूरी हो गया है। कंपनी ने इसका पूरा ध्यान रखा है गाड़ी के अंदर आपको सिक्स एयरबैग देखने के लिए मिलता है साथ में 60 डिग्री कैमरा और गाड़ी की खास सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी के अंदर की तरफ एक खास प्रकार का मिरर दिया गया है जो की ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर है।

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition की कीमत

इस गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो यह एक टॉप वैरियंट मॉडल होने वाला है और इसकी भारत में कीमत तकरीबन 32.58 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत बताई जा रही है। भारत में इस मॉडल का मुकाबला Kia Carens, Maruti XL6, Maruti Ertiga और Toyota Rumion जैसी दमदार और पावरफुल 7 सीटर गाड़ी के साथ होने वाला है।

इसे भी पढे

  1. Samsung Galaxy S25 Edge: स्लिम डिजाइन इसका सबको बनाया दीवाना
  2. Suzuki GSX-8S: 10 लाख के कीमत साथ जल्द होगी लॉन्च
  3. Hero Xtreme 125R: शक्तिशाली परफॉरमेंस और शानदार डिजाइन का तगड़ा मेल
  4. Suzuki V-Strom 800 नई कलर ऑप्शन के साथ हुई लॉन्च

Leave a comment