TVS Jupiter EV: आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऊपर बढ़ती डिमांड को देखकर हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाह रहा है। ऐसे में हर दिन एक न एक लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है। वैसे फिलहाल TVS के तरफ से Jupiter की पेट्रोल वर्जन के बाद अब इलेक्ट्रिक वजन को लॉन्च किया जाएगा जिसका नाम होगा TVS Jupiter EV। कंपनी ने इस गाड़ी को 85,000 से लेकर 90,000 के अन्दर ही लॉन्च करेगी। जो कि इस गाड़ी की एक्सेस शोरूम कीमत बताया जा रहा है।
Table of Contents
TVS Jupiter EV की रेंज
यह गाड़ी बजट के अंदर आ रही है तो इसमें बैट्री पैक छोटी मिलने की संभावना है। साथी इसका रेंज भी थोड़ा कम दिया जाने की उम्मीद है। क्योंकि अब तक हमने देखा है कि इस प्राइस रेंज के अंदर आपको रेंज तकरीबन 70 से 80 किलोमीटर प्रति चार्ज के रेंज मिल रही है अभी के वक्त पर।
TVS Jupiter EV फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में बहुत ही बेसिक स फीचर्स मिलेगा। हां लेकिन सभी फीचर्स डिजिटल होंगे। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दी जाएगी। साथ ही इस गाड़ी को अपने फोन के साथ कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टर भी दिया जाएगा।
इसे भी पढे इसी हप्ते आएगी Suzuki E Access, बेहेतरीन फीचर्स और पावर के साथ होने जा रही है लॉन्च
साथ ही इसमें बैट्री लो इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलार्म, एंटी थेफ्ट अलार्म, आगे पीछे दोनों तरफ एलईडी लाइट साथ में मोबाइल फोन चार्ज के लिए यूएसबी चार्जर और भी कई सारे फीचर्स इस गाड़ी में मिलने बाला हैं। बेकिंग के वक्त अच्छी संतुलन बनाए रखने के लिए Dual Channel ABS दी जाएगी।
TVS Jupiter EV कब होगी लॉन्च
देखिए यह एक अफॉर्डेबल स्कूटर होगा। और कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। मतलब से अक्टूबर नवंबर के महीने में जब दिवाली वगैरह चलेगी तब इस गाड़ी को लांच किया जाएगा।
TVS Jupiter EV कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह बहुत ही कम बजट के अंदर लॉन्च किया जाएगा जो TVS I Qube से भी बहुत ही सस्ता होगा। इसकी कीमत का अनुमान 85,000 से 90,000 के बीच में रहेगी। जो की इसका एक्स शोरूम कीमत है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com