Vivo V40 Pro 5G: अगर आप अभी के वक्त पर एक बेहतरीन फ्लैगशिप वाला कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए है vivo के तरफ से आने बाला ये फोन जिसमे 50 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा मिल रहा है उसको आप Flipkart Discount के चलते पूरे 5000 रुपए के छुट पे खरीद पाओगे। सिर्फ कैमरा हायरेबल के यह फोन बैटरी और स्टोरेज के मामले में काफी जबरदस्त है। भाई यह चलकर जानते हैं इस मोबाइल पर मिल रहे हैं छुट के बारे में और इसकी क्या रहेगी स्पेसिफिकेशन।
Table of Contents
Vivo V40 Pro 5G पर Flipkart Deal
Vivo V40 Pro 5G की ऑफर के बारे में बात करें तो यह फोन 8GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज बाली वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट के ऊपर 54,999 रुपए पे लिस्ट है। लेकिन फ्लिपकार्ट Deal के चलते इसको अभी ₹5000 तक की डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके चलते आप इस फोन को 49,999 में खरीद सकते हैं। इस फोन पर बैंक डिस्काउंट मिल रही है जिसके चलते हैं आप बैंक का डिस्काउंट लगाकर इसको और भी ₹3000 की छुट में खरीद सकते हैं।
Vivo V40 Pro 5G स्पेक्स
सबसे पहले इस फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले साइज दी गई है जो 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है। FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता ये डिस्प्ले 4500nits का पिक ब्राइटनेस दे रही है। इसमें 8GB और 12GB का राम मिलता है और 256GB और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट मिलता है और ये Android 14 के ऊपर बेस्ड है।
इसे भी पढे Samsung Galaxy A33 में मिलराहा One UI 7.0 Update, जानिए क्या इसका खासियत
Vivo V40 Pro 5G बैटरी और कैमरा
पीछे की तरफ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 50MP का Sony IMX921 बाला कैमरा है साथ मैं 50MP का Ultra Wide सेंसर और 50MP का ट्रिपल सेंसर मौजूद है। आगे की तरफ 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 80वाट का फास्ट चार्जर मिलता है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com