vivo X Fold5: Vivo अपने आगामी फोल्ड स्मार्टफोन की टीजर को जारी कर दी है जिसका नाम है vivo X Fold5। फेल रही अपवाह को देखते हुए यह पता चल रहा है कि इस मोबाइल को July 10 में पेस की जाएगी। और इसमें खास बात यह है कि एक फोल्ड स्मार्टफोन है लेकिन इसमें दी जाने वाली धूल मिट्टी से बचने बाली टेक्नोलॉजी बहत ही खास है।
Table of Contents
vivo X Fold5 में मिलने बाली IP रेटिंग
रिपोर्ट से पता चला है कि इस फोन के अंदर IP5X रेटिंग दिया गया है जो सैमसंग के IP4X को भी मात देगा। इसके साथ ही ये रेटिंग वाटर रेजिस्टेंस IPX8, IPX9 ओर IPX9+ को भी मात देगा। अगर देखा जाए तो IP5X धूल, मिट्टी प्रवेश को पूरी तरह से नहीं रुकेगा बल्कि मोबाइल ठीक तरीके से काम करने के लिए मोबाइल के अंदर जैसे ज्यादा से ज्यादा दूर मिट्टी वगैरह ना जाए इसका ध्यान रखता है IP रेटिंग।
इसे भी पढे iQOO Z10 Lite 5G: 6000mAh बैटरी के सात 18 June को लॉन्च होने के लिए तैयार
मिलेगा IPX9+ की रेटिंग
Vivo ने कहा है की IPX9+ की जो रेटिंग मिली है कंपनी का कहना है कि आप X Fold5 फोन को अगर 1 मीटर पानी के अंदर भी फोल्ड अनफोल्ड करेंगे तो भी इस फोन का कुछ नही होगा।
vivo X Fold5 डिजाइन
बात करें अगर इस फोन की डिजाइन के बारे में तो यह हरे रंग में लॉन्च होगा। और vivo X Fold5 यह सबसे हल्का फोल्डेबल स्माटफोन में से एक होने वाला है। हमे इस मोबाइल के बारे में और कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। जब यह मोबाइल लांच होगा तभी इस मोबाइल की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चल जाएगा। इसकी और सारे फीचर्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ कनेक्ट रहिए।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com