Rinku Singh और Priya saroj: क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज कि कल यानी 8 जून 2025 को सगाई हो चुकी है। उनकी यह सगाई लखनऊ की फाइव स्टार होटल द सेंट्रम मैं आयोजित किया गया था। जिसमें क्रिकेटर सितारों के साथ-साथ बड़े से बड़ा पॉलीटिशियन भी शामिल हुए थे। इसी दौरान प्रिया सरोज की एक वीडियो वायरल हो रहा है कि वह रिंग सेरेमनी के बाद स्टेज पर रो पड़ते हैं।
दरअसल Rinku Singh और Priya saroj दोनों के लिए बहुत ही खास दिन था। जिस दिन को एक दूसरे को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। और दोनों बड़े खुश भी हैं। लेकिन Priya Saroj रिंग सेरेमनी के बाद रो पड़ते हैं। ओ खुशी के मारे भावुक होकर उनके आंख में आंसू आ जाता है और वह रो पड़ते हैं। उनके आंसू को देखकर रिंकू सिंह उन्हें सपोर्ट करते हैं और उनके ऊपर प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं।
Table of Contents
रिंग की कीमत 2.5 लाख
दोनों ने एक दूसरे के लिए बहुत ही खास और सुंदर डिजाइन वाली रिंग मंगवाया था। Priya Saroj ने कोलकाता की डिजाइनर से अपनी रिंग डिजाइन की थी और वहीं दूसरी तरफ Rinku Singh ने मुंबई से अपने मनपसंद मंगवाई थी। बताया जा रहा है कि रिंग की कीमत करीब करीब 2.5 लाख रुपए की थी। रिंग सेरेमनी के बाद दोनों ने अपनी स्पेशल डिश खाई। मेनू में प्रिया सरोज ने बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल को शामिल किया वहीं रिंकू सिंह ने मटर मलाई के साथ पनीर टिक्का को शामिल किया था।
इसे भी पढे Auto Driver की आइडिया MBA Degree वाले को भी पीछे छोड़ दिया, बिना कोई इंवेस्टमेंट के 8 लाख की कमाई
क्रिकेटर सितारों के साथ अखिलेश यादव भी सामिल
सगाई में अखिलेश यादव भी पहुंचे थे और उनके साथ डिंपल यादव और जया बच्चन भी सगाई सेरेमनी में मौजूद थे। इस सेरेमनी में प्रवीण कुमार भी पहुंचे थे। प्रवीण कुमार ने दोनों कपल को बधाई दी। रिंग सेरेमनी में 300 लोग को नेता दिया गया था। कार्यक्रम में गाड़ी से गाड़ी सुरक्षा का इंतजामकिया गया था। 300 लोगों को विशेष पास के जरिए अंदर जाने की अनुमति मिल रही थी। पास में एक विशेष तरीके का बारकोड लगाया गया था। जिसे वह स्कैनिंग करके अंदर जा रहे थे। होटल के अंदर बाहर चारों तरफ सुरक्षा वालों ने घेरा हुआ था।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com