Yadea Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड ग्राहक से लेकर कंपनी तक रहती है। कंपनी चाहता है कि कैसे हो बढ़िया से बढ़िया फीचर्स वाली गाड़ी को लांच कर दे और ग्राहक जाता है कि कैसे हो एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदें।
कोई कंपनी इतने कम बजट के अंदर गाड़ी लांच करता है कि कीमत के सेगमेंट के अंदर सभी कंपनी घुटने टेक देते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Yadea Electric Scooter के बारे में जो 60 से लेकर 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर रही है। और इसकी कीमत 80,000 रुपए बताई जा रही है।
Table of Contents
Yadea Electric Scooter रेंज
रेंज की बात करें तो इस गाड़ी में लगने वाली मोटर 1800 वॉट से लेकर 2400 वॉट तक रहती है। यह गाड़ी के मॉडल के ऊपर डिपेंड करता है कि कौन सी मॉडल रहेगी। जेसेको Yadea G5 मॉडल के ऊपर 1800 वाट का मोटर लगाई गई है जो 60 किलोमीटर का रेंज दे रही है।
इस गाड़ी में बहुत सारे मॉडल आते हैं और मॉडल के हिसाब से रेंज सेट किया गया है। Yadea C1S में 80KM तक का रेंज और T5 मॉडल पर 100KM का रेंज मिल रहा है।
इसे भी पढे सिर्फ 5.30 लाख मैं Maruti Suzuki Fronx 2025 का Top Model, अभी मिल रहा है 35,000 रुपए का मैसिव छुट
Yadea Electric Scooter फीचर्स

इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में स्मार्ट कनेक्टिविटी देखने के लिए मिलता है। आगे पीछे दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट, स्मार्ट नेवीगेशन, बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी चार्जर और तो और चोरों वगैरा से बचने के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म जैसी सुविधा मिलता है। इस गाड़ी के अंदर जितने टॉप मॉडल तक जाओगे उतने ही बेहतरीन फीचर्स और स्मार्ट एडवांस फीचर्स मिलने वाला है।
Yadea Electric Scooter प्राइस
आखिर में इस गाड़ी की कीमत के बारे में पता लगे तो हमें जो खबर मिली है यह गाड़ी एक्स शोरूम के अंदर 80,000 के आसपास सील होने के लिए उपलब्ध है। बहुत सारे वेरिएंट्स इस गाड़ी में आते हैं वह भी बढ़िया-बढ़िया प्राइस सेगमेंट के अंदर। तो आपको इसमें चॉइस करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दी गई है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com