गजब के लुक Yamaha Aerox 155 Version S बाली स्कूटर मिल रहा सिर्फ 9,200 रुपए में, लुक देख कर चोक जाओगे

Yamaha Aerox 155 Version S: दोस्तों अगर आप बाइक जैसी लुक के साथ एक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो एकदम भाई की तरह पावर देती हो और डिजाइन भी काफी हद तक बाइक जैसा मिलता जुलता हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं गजब वाली लोग के साथ Yamaha Aerox 155 Version S। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यही एकमात्र स्कूटर है जो सभी मामले में बाइक को टक्कर दे रही है। अगर आप एक युवा है और आप एक बेहतरीन टू व्हीलर ढूंढ रहे हैं तो यह गाड़ी आपको काफी जचने वाला है। इस गाड़ी को सिर्फ और सिर्फ आप 9,200 देकर खरीद सकते हैं। 

Yamaha Aerox 155 Version S स्कूटर की शानदार डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो यह गाड़ी बुरी तरीके से स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इस गाड़ी की आगे से लेकर पीछे तक एग्रेसिव डिजाइन दी गई है। इसके बॉडी फ्रेम के ऊपर जो ग्राफिक डिजाइन दिया गया है वह इस गाड़ी के सुंदरता को काफी ज्यादा निहारती है। आगे की तरफ दी जाने वाली हेडलैंप गाड़ी को डरावनी जैसी भावना देती है। गाड़ी के आगे पीछे दोनों तरफ दी गई ऑरेंज कलर की एलॉय व्हील्स इस गाड़ी को सभी गाड़ी से अलग बनाती है। 

Yamaha Aerox 155 Version S इंजिन 

Yamaha Aerox 155 Version S
Yamaha Aerox 155 Version S

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस गाड़ी में 155सीसी की लिक्विड कुल, 4 स्ट्रोक, SOHC बलि इंजन को लगाया गया है। यह इंजिन 15पीएस की पावर प्रोड्यूस करने के साथ 13.9 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दी जाएगी। बात करें इसकी माइलेज के बारे में तो यह गाड़ी लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रही है। और इस गाड़ी में काफी बड़ी बड़ी फ्यूल टैंक देखने के लिए मिल जाता है जो की 5.5 लीटर का होता है। 

इसे भी पढे 90,000 से भी कम कीमत दे कर ले जाइए घर TVS Raider 125 को, जल्दी देखे इस गाड़ी के परफार्मेंस किसी रहेगी

Yamaha Aerox 155 Version S फीचर्स 

इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दी गई है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से इसमें सिंगल चैनल ABS मिलता है। इस गाड़ी में सीट ओपनिंग स्विच साथ मैं एक्सटर्नल फ्यूल टैंक दिया हुआ है। गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिसके जरिए आप मोबाइल को गाड़ी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल एसएमएस का अलर्ट भी आती है। साथ में यूएसबी चार्जर पोर्ट भी दिया जाता है। इसमें पूरा का पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

Yamaha Aerox 155 Version S कीमत और Down Payment 

बात करे अगर इसकी कीमत के बारे में तो इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 1,87,193 कीमत रहने बाला है। अगर आप इस गाड़ी को ₹9000 डाउन पेमेंट देखकर खरीदना चाहते हैं तो फिर बैंक आपको 9.7% ब्याज के दर पर गाड़ी लोन 1,78,193 देने बाला है। जिसको आपको 36 महीने के लिए हर महीने 5725 रुपए EMI के तौर पर देना पड़ेगा।

Leave a comment