Yamaha की बेहतरीन गाड़ी New X River Indie होगी भारत मैं होगा लॉन्च, मिलेगा ताबड़ तोड़ फीचर्स

New X River Indie: तो दोस्तों अगर आप अभी के वक्त पर एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ढूंढ रहे हैं जिसमें ज्यादा रेंज होने के साथ-साथ फीचर्स भी ज्यादा हो और गाड़ी का लुक्स काफी यूनिक हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक लेकर आए हैं जो यह सभी जरूरत पूरी करता हो वह गाड़ी है Yamaha New X River Indie।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसकी फीचर बहुत ही डिफरेंट होने वाला है। ये गाड़ी यूनीक कॉन्सेप्ट के साथ आता हुआ गाड़ी नजर आ रहा है जो काफी फ्यूचरिस्टिक लुक प्रदान करेगा। चलिए इस गाड़ी के बारे में बात करते हैं। 

Yamaha New X River Indie लुक्स 

इस गाड़ी की लुक्स काफी जबरदस्त शानदार होने के कारण हर कोई इसके ऊपर आकर्षित होगा। सामने की तरफ बीच में ट्विन बड़ी बड़ी सी एलईडी प्रोजेक्टर लैंप देखने के लिए मिलता है। जैसे बड़ी बड़ी आंख से कोई देख रहा है। इसके साथ ही गाड़ी में बूट स्पेस काफी ज्यादा मिलने का संभावना है। गाड़ी के सीट चौड़ाई होने के साथ लंबाई में थोड़ा छोटा रहने वाला है। 

इसे भी पढे Royal Enfield की नानी याद दिलाने लॉन्च हुआ Honda Rebel 500, फीचर्स जानकारी चौक जाओगे

Yamaha New X River Indie की परफार्मेंस 

इस गाड़ी में दी जाने वाली परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 6.7 किलोवाट का हाई स्पीड मोटर लगी है जो 4 किलो वाट के बैटरी से कनेक्ट है। यह मोटर एक सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड देने में सक्षम है जो कि हाइवे ट्रैफिक के अंदर बहत अच्छा परफार्मेंस देता है। गाड़ी की रेंज की बात करें तो कंपनी इस गाड़ी की रेंज 161 किलोमीटर क्लेम करती है। 

Yamaha New X River Indie फीचर्स 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस गाड़ी की फीचर्स को लेकर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है हालांकि ऐसे देखकर पता चल रहा है कि इसमें एक बड़ी सी एलसीडी डिस्पले मिलने वाला है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए जाएंगे। 

आप इस डिस्प्ले से गाड़ी को मॉनिटर कर सकते हैं साथ ही इस डिस्प्ले के अंदर आपको गाड़ी की लॉकिंग सिस्टम दिए जाने की संभावना है जो गाड़ी को चोरी होना से बचाता है। 

Yamaha New X River Indie लांच तारीख

बात करें अगर इस गाड़ी की लॉन्च तारीख के बारे में तो कंपनी की तरफ से ऐसी कोई पार्टिकुलर डेट का फैसला नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट से पता चला है कि इस गाड़ी को 2026 और 27 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a comment