Yamaha RX 100: Yamaha RX 100 बाइक ने भारतीय सड़कों के ऊपर अपना एक अलग पहचान बना लिया है। और अभी इस बाइक के चाहने बालों के लिए एक बहत ही शानदार खबर निकल कर सामने आ रही है की कंपनी बहत ही जल्दी इस बाइक को नए अबतार मैं लॉन्च करने के लिया जा रही है।
इसे भी पढे IND VS BAN: जस्सी के गेंदबाजी ने धूल चटाया बांग्लादेश के खिलाड़ियों को
Table of Contents
Yamaha RX 100 की नई डिजाइन

मिली जानकारी के मुताबिक Yamaha कंपनी RX 100 को नए अबतार मैं पेश करने केलिए टेयरी कर रही है। हालाकी लॉन्च तारीख को लेकर कोई भी तारीख कन्फर्म नहीं की गई है लेकिन ये बात सामने आ रही है की Yamaha कंपनी इस बाइक को अगले साल 2025 तक लॉन्च करा देगा। कंपनी ने ये भी वादा किया है की वो इस गाड़ी के डिजाइन और चार्मिंग को बरकरार रखते हुए नए फीचर्स को इम्प्लीमेंट कराएगा।
Yamaha RX 100 की फीचर्स
कंपनी Yamaha RX 100 बाइक मैं BS6 इंजन देने बाला है जो की परिबेश के लिए काफी सही रहेगा साथ मैं बाइक की परफॉरमेंस भी बहटर होगी। कंपनी का कहना है की इस बाइक के अंदर फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, डिस्क ब्रेक और डिजिटल कंसोल जेसी नए और एडवांस्ड फीचर्स भी दिए जाएंगे। यामाहा अपने ग्रहोकों से वादा किया है की इस गाड़ी मैं कम से कम बदलाव करने करने का।
Yamaha RX 100 की वापसी से बाजार पर असर

Yamaha RX 100 बाइक लॉन्च होते ही इसका मुकाबला बाजार मैं महजूद Royal Enfield और jawa जेसी बाइक से होगी। वेसे भी बाजार मैं क्लासिक और विन्टिज बाइक की डिमैन्ड दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। एसे मैं Yamaha RX 100 बाइक लॉन्च होते ही और भी काम्पिटिशन बढ़ जाएगा।
Yamaha RX 100 कीमत
नई Yamaha RX 100 बाइक की कीमत को लेकर कंपनी के तरफ से आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये अंदाजा लगाया गया है की इस बाइक की कीमत 1 लाख से 1.5 लाख तक जाएगी।

I Work as a Content Writer For Khabarmind and I Love Too Much Writing Article
Contact us – Khabarmind@gmail.com