IND VS BAN: इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को धूल कहता दिया है। जब पिच से मदद नहीं मिली तब वो अपने बुद्धि अपने माइन्ड्सेट के कारण पूरे चार विकेट प्राप्त कीये जिससे बांग्लादेश की टीम पूरे धरासाई हो गया।
इसे भी पढे Motorola G87 5G Launch Date Confirm: 450MP Camera के साथ 7000 माह की बैटरी ले कर लॉन्च हुआ।
बुमराह ने ली चार विकेट
IND VS BAN के अंतर्गत खेला गए पहले टेस्ट मैच मैं ही भारत क्रिकेट टीम के दिग्गज और सबसे पैस बोलर जसप्रीत बुमराह ने सबसे खतरनाक गेंदबाजी करके टीम बांग्लादेश के बल्लेबाजों को धूल चटा दिया है। IND VS BAN test match Chepauk मैं खेल जा रहा है। और टेस्ट मैच के पहले दिन मैं हिन भारत के गेंदबाजों का जवाब नहीं।
दरसल खेल खतम होने के बाद दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपना भाबना को प्रकाश किया। वो बोले की उन्हे इस पिच से कुछ खास मदद नहीं मिल रही थी। जिसके कारण उनका अच्छी बोलिंग सब बेकार जा रहा था। बाल पड़कर रीवर्स भी नहीं हो रही थी। तब वो अपने दिमाग का इस्तमल बहत ही बहतरीं तरीके से किया
IND VS BAN पहले टेस्ट मैच मैं हि बांग्लादेश की टीम धरासाही
इसे भी पढे 16 मिनट्स में फुल चार्ज होने बाला motorola का ये 8500mah बैटरी बाला फोन
पहले टेस्ट मैच मैं टीम इंडिया ने 376 रन का टारगेट दिया था। उसी स्कोर को फॉलो करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन ही बना पाए। जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट। उन्होंने कहा की जब उन्हे पिच से मदद नहीं मिली तब वो घरेलू क्रिकेट मैच मैं जो करते हैं वो किया। और उन्हे परिणाम दिखने लगा। कुल चार विकेट Jasprit bumraha ने हासिल की। सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनके साथ साथ आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और शानदार अल राउंडर जडेजा के कहते मैं भी दो दो विकेट आए हैं।