दोस्तों अगर आप स्कूटर के अंदर एक लेटेस्ट माइलेज वाली स्कूटर ढूंढ रहे हैं और वह भी सस्ती बजट में तो हम आपके लिए लेकर आए हैं New Suzuki Avenis Standard Varient। इस मॉडल को देखते ही आपकी नजर इस गाड़ी से हटेगा ही नहीं।
इस गाड़ी के दमदार इंजन डिस्प्लेसमेंट और इसके आधुनिक फीचर्स आपको लंबी सफर में मनोरंजन के साथ-साथ आपको बोर होने से बचाएगा। गाड़ी की क्लासिक लुक खास करके यंगस्टर को अपने तरफ बहुत आकर्षित करती है। चलिए जानते हैं सुजुकी के तरफ से लांच हुई इस लेटेस्ट स्कूटर New Suzuki Avenis Standard Varient के बारे में।
Table of Contents
New Suzuki Avenis Standard Varient Design
लॉन्च होने वाली मॉडल काफी अट्रैक्टिव लुक के साथ नजर आ रही है जिसमें चार कलर अवेलेबल है। जिसमें Glossy Sparkle Black साथ में Pearl Glacier White, Glossy Sparkle Black के साथ Pearl Mira Red, Champion Yellow No 2 के साथ Glossy Sparkle Black and just Glossy Sparkle Black। यह सभी कलर में गाड़ी को अवेलेबल किया गया है। गाड़ी थोड़ी एग्रेसिव डिजाइन के तरफ नजर आ रही है।
इसे भी पढे Vida Z: स्टाइल, स्पेस और स्मार्ट टेक का दमदार कॉम्बिनेशन
New Suzuki Avenis Standard Varient Engine
बात करें अगर इसकी इंजन के बारे में तो इसमें 124.3 सीसी OBD-2B बाली सिंगल सिलेंडर इंजन लगाई गई है जो 8.7 पीएस का पावर प्रोड्यूस करने के साथ 10एनएम का टॉक को जनरेट करता है। यह एक फ्यूल एफिशिएंसी इंजन है जिससे इंजन परफॉर्मेंस और भी काफी बढ़ जाता है। गाड़ी के माइलेज हाईवे पर बहुत ही तागड़ी वाला देखने के लिए मिलता है।
New Suzuki Avenis Standard Varient Features
गाड़ी में दी जाने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें सामने की तरफ एलईडी हेडलाइट मिलती है और पीछे की तरफ एलइडी टेल लाइट दी गई है। साथ में आगे LCD स्क्रीन मिलती है जिसमें बेसिक इनफार्मेशन इस गाड़ी की देखने के लिए मिलता है। लेकिन एक बात है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने के लिए नहीं मिलेगा। साथ ही इसके सीट के अंदर 21.8 लीटर का स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दे रखी है।
New Suzuki Avenis Standard Varient Price
नया लांच होने वाले New Suzuki Avenis की Standard Varient के कीमत की बात करें तो यह गाड़ी कीमत शोरूम के अंदर 91,700 रुपए रखी गई है जो की 1800 रुपए सस्ता है इसकी टॉप वैरियंट से। तो अगर आप अभी के वक्त पर एक बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसकी लुक शानदार होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में भी बढ़िया फीचर्स मिलता हो तो यह गाड़ी आपके लिए है।
इसे भी पढे 755cc इंजन के साथ सड़कों पर राज करेगी Honda Transalp XL750
New Suzuki Avenis Standard Varient Competitor
सुजुकी की यह गाड़ी भारत के मार्केट पर लॉन्च होते ही Honda Dio 125, TVS Ntorq 125 और Yamaha RayZR से कंपीट करेगा।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com