हर कोई चाहता है कि वह नौकरी का पूरा साल खत्म हो जाने के बाद वह अच्छे से रहे। नौकरी के बाद जितना पैसा जमा करके रखा है वह उसी से खुश रहे। इसीलिए आदमी नौकरी करते वक्त अपने भविष्य के लिए कुछ ना कुछ जरूर इनवेस्ट करता है ताकि उसका रिटर्न उसे बुढ़ापे में मिल सके या फिर रिटायर्ड के बाद मिल सके।
इस पैसे को जमा करके रखने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड चालू है। ये फंड EPFO द्वारा चालू है। इस फंड में 1 साल में आकर ₹500 से लेकर 1.5 लाख रुपए रख सकते हैं। साथ ही इस फंड में अभी 7.1% का इंट्रेस्ट दिया जा रहा है।
कितना मिलेगा 60 के बाद पेंशन
EPF (Employee Provident Fund) मुख्यतः कर्मचारियों के लिए होता है। PPF एनी (Public Provident Fund) सर्व साधारण के लिए होता है। आज हम इस लड़की के अंदर जानेंगे कि जब आप 60 साल के बाद नौकरी से रिटायर्ड ले लेंगे तब आपको कितना पेंशन मिलेगा।
सैलरी से 12% सेविंग भारत में जो कोई भी नौकरी करता है उन सभी के पास PF अकाउंट होता ही है। कंपनी और कर्मचारी दोनों का PF अकाउंट रहता है। और हर सभी PF अकाउंट होल्डर के पास से उनकी सैलरी से 12% PF अकाउंट को जाता है। इसी 12% से 8.33% जाती है पेंशन अकाउंट मैं और 3.67% जाती है PF अकाउंट मैं।
EPFO नियम

EPFO नियम के तहेत अगर कोई आदमी नौकरी कर रहा है और उसके पास PF अकाउंट है और लगातार 10 साल तक उस अकाउंट में इनवेस्ट करता है तो वह PF अकाउंट का पेंशन पानी के लिए एलिजिबल हो जाता है। और वह 50 साल के बाद पेंशन क्लेम कर सकता है। लेकिन अगर कोई 58 साल से पहले पेंशन क्लेम करता है तो उसे 4% का छुट दिया जाएगा। मतलब अगर कोई 54 साल मैं पेंशन क्लेम करता है तो उसे 16% का छूट मिल जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति 58 साल में पेंशन क्लेम नहीं करता है तब आप 60 साल के बाद हर साल आपके पेंशन फंड में 4% इज़ाफा के हिसाब से 8% ज्यादा पेंशन मिलेगा। EPFO नियम के तहेत जो भी महीने की 15 सैलरी पाते हैं वह भी पेंशन अकाउंट में जमा कर सकते हैं। इसका मतलब 15000*8.33/1000 = 1250 आपके PF अकाउंट मैं रह जायेगा।
60 साल के बाद कितना मिलेगा पेंशन ?
EPFO की पुराना स्कीम के तहत सबसे ज्यादा पैंशन एलिजिबल सैलरी 15000 है। तो अगर आप 23 साल की उम्र में काम करते हैं और आप 58 साल में ही रिटायर्ड ले जाते हैं तो आप 35 साल काम किए। तो आपको पेंशन कितना मिलेगा आइए कैलकुलेशन करते हैं। महीने की पैंशन = ( पैंशन एलिजिबल सैलरी*जितना साल काम किया होगा)÷70।
इसका मतलब 15000*35÷70= 7500 पैंशन। दूसरी तरफ अगर आप अपने 60 साल के बाद अपना पेंशन स्कीम को अप्लाई नहीं किया तब आपका पैंशन स्कीम 8% तक ज्यादा हो जाएगा (दो साल के लिए सालाना 4%)। बढ़ती पेंशन = 7500+8%= 7500+600 = 8100 रूपए पेंशन मिलेगा।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com