PAN Card Deactivate? भारत में लोगों को काफी सारे डॉक्यूमेंट की सरकार होती है उसमें से PAN Card की भूमिका सबसे अहम है। PAN Card के बिना कोई भी काम नहीं हो पता है। बैंक से लेकर जब तक सभी जगह PAN Card की दरकार होती है तो क्या हो जाए अगर पैन कार्ड काम करना बंद कर दे। PAN Card Deactivate होने से क्या करे।
आपको पता नहीं होगा कि PAN Card Deactivate भी कभी हो सकता है। अगर आपका PAN Card बंद हो गया है और आप उसी PAN Card को इस्तमाल कर रहे हैं तो फिर आप एक बड़ी मुसीबत को न्योता दे रहे हैं। आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तरफ से 10,000 रुपए तक की जुर्माना लग सकती है। जिनका भी PAN Card Deactivate है और वह फिर भी उसी PAN Card को इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर उनको आया कर विभाग की तरफ से बड़ी से बड़ी जुर्माना देना पड़ सकता है। तो कैसे पता करें कि PAN Card Deactivate है या फिर Active।
Table of Contents
PAN Card क्यूं Inactive होता है
देखिए वैसे तो पैन कार्ड आईएनएक्टिव होने का ऐसे बहुत सारे कारण होते हैं लेकिन ये सारे मुख्य कारण होते है।
- सरकार ने यह अनिवार्य किया है कि PAN Card को आधार कार्ड के साथ लिंक करने की वह भी समय रहित अगर आप ऐसा नहीं किए हैं तो PAN Card को बंद कर दिया जाएगा।
- अगर एक आदमी के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है (एक जो की लीगल है) तो भी इस केस में पैन कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
- पैन कार्ड इसीलिए भी डीएक्टिवेट होता है जब आप पन एप्लीकेशन के अंदर कुछ गलत इनफार्मेशन भरते हैं।
- यह तो सभी आम समस्या है। इस केस में भी पैन कार्ड को बंद कर दिया जाता है अगर आप लंबे समय s PAN Card को इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढे PAN Card 2.0 Update: नया बेनिफिट्स, नया सुविधा के साथ केसे करे अप्लाई
केसे पता करे PAN Card एक्टिव है या फिर नहीं

- अगर आपका पैन कार्ड इन एक्टिवेट हो गया है तो आप फिर से उसे एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको एक प्रोसेस के जरिए गुजरना पड़ेगा।
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-filing वेबसाइट पर जाना पड़ेगा https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘Quick Links’ section में आपको ‘Verify PAN Status’ के ऊपर क्लिक करना होगा।
- अभी इस पर आपको आपका पुरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, और उस मोबाइल नंबर को एंटर करें जिस नंबर से आपका पैन कार्ड रजिस्टर्ड हुआ है।
- इस सभी के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसको आपको दर्ज करना पड़ेगा।
- OTP को जितने जल्दी हो सके इंटर करेंगे करने के बाद आपको स्टेटस शो कर दिया जाएगा कि आपका पैन कार्ड एक्टोवेट है या फिर नहीं।
क्या करे अगर आपका PAN Card Inactive है तो
अगर आपका PAN Card इन एक्टिव हो गया है तो तुरंत यह जांच करें कि आपका PAN Card आधार कार्ड से लिंक हुआ है या फिर नहीं। अगर नही हुआ होगा तो डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
इसे भी पढे Ration Card धारकों जल्द ही करे अपना e-KYC पूरा, इस तारीख से पहले
इस प्रोसेस के जरिए PAN से Aaadhaar Link करे
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-filing वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको Quick Links सेक्शन पर Link Aadhaar का आप्शन मिलेगा।
- अभी आप अपने पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें। आधार कार्ड में जो नाम है उस नाम से फिल करें।
- अभी अपने मोबाइल पर के OTP आएगा। उससे फिल करे।
- अभी लिंक आधार पर क्लिक करें।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com