16GB Ram और 108MP कैमरा के साथ infinix hot 50 pro हुआ लॉन्च, जाने सभी स्पेसिफिकैशन

infinix hot 50 pro: बहत ही जल्दी Infinix अपने Hot 50 सीरीज के प्रो मोडेल को पेश करने बाला है जिसके बारे मैं अभी ताजा खबर आ रही है। ये मोबाईल एक बजट सेगमेंट के अंदर आने बाल मोडेल होगा जो कम कीमत मैं बहतरीं परफॉरमेंस प्रदान करता है। और तो और इसका कीमत जो राखी जाएगी वो लगभग 11 हजार से 13 हजार के बीच मैं होगी। आइए चलकर जानते हैं इस मोबाईल की फीचर्स के बारे मैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे Lava AGNI 3 की लॉन्चिंग से पहले BIS पर हुई लिस्टिंग, जानें खास फीचर्स और लॉन्चिंग तारीख!

Infinix Hot 50 Pro के प्रमुख फीचर्स

Infinix Hot 50 Pro की प्रमुख फीचर्स इसका 6.78″ का FHD+ बाल डिस्प्ले है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सामने के तरफ स्क्रीन पर्टेक्शन मिलता है और इसका डिस्प्ले काफी शार्प और clear है। गेमिंग बगेर के लिए काफी स्मूथ टचींग मिलता है।

कैमरा और परफॉर्मेंस

Infinix Hot 50 Pro मैं कैमरा की बात करे तो 108MP का dual camera सेटअप मिलता है जो की Ai एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। साथ ही इसमे users बहत ही अच्छे तरीके से फोटो खींच सकते हो। सामने की तरफ 8MP का सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए कैमरा दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परफॉरमेंस की बात करे तो infinix Hot 50 Pro मैं परफॉरमेंस इसमे mediatek helio G88 चिपसेट मिलता है जो की मूलती तस्कीनग के लिए बहत ही अच्छा है। इसमे 8GB का Ram मिलता है जिसमे 16GB का वर्चुअल राम दिया हुआ हा। इसमे 256GB का वर्चुअल राम मिलता है जिसको 1TB तक इक्स्पैन्ड कर सकते हो।

इसे भी पढे Aishwarya rai bachchan की बेटी कर दिया कुछ एसा जिसके लिए पूरे देश कर रहा प्रसंसा

बैटरी और चार्जिंग

infinix Hot 50 Pro की बैटरी के लिए इसमे 5000Mah की बैटरी लागि है जो फास्ट चार्जर को सपोर्ट करने के साथ साथ रीवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 33 वाट का सुपर फास्ट चार्जर इसमे मिलता है साथ मैं कंपनी का कहना है की नॉर्मल इस्तमल के अंदर ये मोबाईल आराम से एक दिन बैकअप देगा।

कीमत

infinix Hot 50 Pro की कीमत बाजार मैं 12,999 रुपए राखी जाने की उम्मीद है। ये मोबाईल बहत ही जल्दी लॉन्च के साथ साथ अनलाइन और ऑफलाइन बिकने लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a comment