धुआँधार बैटरी के साथ 512GB Storage लेकर आया OnePlus का ये सस्ता फोन

इस फोन की चर्चा हर जगह हो रहा है. OnePlus का यह फोन मिसाल का प्रतीक बनने वाला है। हर वक्त OnePlus ग्राहकों को बेहतर परफॉरमेंस और शानदार फीचर्स दिया है और इस बार भी कंपनी ने ग्राहकों को अपने तरफ खींचने के लिए कोई भी जगह नहीं छोड़ा है। इस फोन की लॉन्च डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से पता चला कि यह फोन दिसंबर 2024 की शुरुआती हफ्ते में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी के पिछले ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद किया जा रहा है कि इस फोन की कीमत लगभग 70 से 90 हजार के बीच में हो सकती है। चलिए इस फोन की डिजाइन और बाकी सारे फीचर्स के बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढे iPhone की दुनिया हिलाने लॉन्च हुआ Oppo का ये शानदार 108MP कैमरा के साथ 80Watt चार्जर सपोर्ट करने बाला फोन

OnePLus 13 Display Design

डिस्प्ले डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्लिम और आकर्षक रहने वाला है। स्क्रीन की साइज की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है।

OnePLus 13 Processor

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा जो की फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करेगा ये चिपसेट बैटरी एफिशिएंसी प्रोसेसर है। गेमिंग और मल्टी tasking के लिए यह प्रोसेसर सही रहेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 दी जाएगी जो की कंपनी के कस्टम OxygenOS 14 के ऊपर बेस्ड है।

OnePLus 13 Camera

इस मोबाइल पर कैमरा काफी इंप्रेसिव है इसमें 50MP का प्राइमेरी कैमरा 48MP का सेकन्डेरी सेन्सर और 32MP का मैक्रो सेन्सर मिलता है। कैमरा सेटअप लो लाइट में भी फोटोग्राफी अच्छी होगी 8k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो आगे की तरह 32 मेगापिक्सल का Ai सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

इसे भी पढे OnePlus 5G New Model Smartphone: 108MP कैमरा के साथ 5500mAh बैटरी लेकर आया ये स्मार्टफोन

OnePLus 13 Battery

बैटरी की बात करें तो इसमें बैटरी 5000mAh की दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए 100watt का चार्जर मिलता है। इस चार्जर से आप 0% से लेकर 100% तक सिर्फ 15 मिनट्स मैं करलोगे। इस वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का भी सुबिधा दिया जाएगा।

1 thought on “धुआँधार बैटरी के साथ 512GB Storage लेकर आया OnePlus का ये सस्ता फोन”

  1. Sure! Here’s a comment you could use for a blog post:

    “Great insights in this article! I really appreciated how you explained [specific point]. It’s a topic that often gets overlooked, and your perspective sheds light on its importance. Looking forward to reading more from you!”

    Reply

Leave a comment