Google Assistant: हेलो साथियों कैसे हो आप सभी। आशा करते हैं आप सभी बढ़िया और मस्त होंगे। तो साथियों आजकल हर किसी के पास एंड्रॉइड फोन तो होगा ही। आज का सभी एंड्राइड मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के अंदर बहुत सारे फीचर्स दे रखे हैं। जिस टीचर से एक नॉर्मल फोन स्मार्टफोन के रूप में कहलाता है। इसी फिचर्स मैं मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियां अपने फोन के अंदर एक एक features दे रखे है वो है Google Assistant का फीचर्स।
गूगल असिस्टेंट के बारे में आप सभी को पता ही होगा। इस फीचर से आप लोगों को ज्यादा तौर पर दिक्कत तो नहीं होती है। लेकिन तब जाकर इस फीचर से परेशानी होती है जब आप अपने फोन के पावर बटन को प्रेस करते है फोन को बंद करने के लिए। और वो बन्द होने के बजाए Google Assistant का फीचर्स ऑन हो जाता है। तब जाकर आप सभी को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आज हम इस लेख के अदर ये बताएंगे की केसे आप अपने Android फोन के Power Button से Google Assistant के फीचर्स हटाए।
Google Assistant का फिचर्स कियू दिया जाता है
देखिए अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि हमारे फोन में Google Assistant का फिचर्स कियू दिया जाता है तो यह सवाल आपके मन में आना लाजमी है। देखिए टेक्नोलॉजी अभी दिन-ब-दिन एडवांस होते जा रही है। अभि तो स्मार्टफोन को भी पता चल जाता है की यूजर्स को उससे क्या चाहिए। यूजर्स हर वक्त अपने फोन मैं से कुछ न कुछ इंटरनेट के माध्यम से ढूंढता ही रहता ही। और उसी चीज के बारे मैं जानने के लिए या फिर किसी भी प्रश्न की उत्तर ढूढने के लिए वो फोन मैं अपने गूगल या फिर किसी भी ब्राउजर के माध्यम से उसको लिख कर खोजने की कोशिश करता है।
ये सिर्फ हमने इतना बताया ये और भी कुछ हो सकता है जो यूजर्स को चाहिए। तो बस इसी ढूढने प्रक्रिया को आसान करने के लिए फोन मैं गूगल असिस्टेंट का फीचर्स दिया हुआ है। गूगल असिस्टेंट गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। जो की गूगल का असिस्टेंट है। आज कल तो हर सवालों का जवाब गूगल को पता है। हमे जो भी चाहिए हम उसको गूगल मैं पा जाते है। आज कल गूगल इतना एडवांस हो गया है की वो हमारे फोन को भी चला लेता है। बस हमे सिर्फ उससे एक कमांड देने को जरूरत है जिससे कहते है Google Assistant।
Google Assistant को केसे एक्सिस किया जाता हैं अपने फोन मैं
गूगल असिस्टेंट को मुख्यतः मोबाइल मैं तीन तरीके से एक्सेस किया जाता है। जेसेकी पहला तरीका है Voice के जरिए जिससे हम Voice Assistant भी कहते है। वाइस के जरिए बस आपको अपने फोन के पास मैं जा करा बोलना पड़ता है की “Okay Google”, “Hey Google”, “Hii Google” ये सभी बोलने से आप अपने फोन मैं गूगल असिस्टेंट के फीचर्स को एक्सेस कर सकते हो। दूसरा है Google Assistant App के जरिए। सभी के फोन मैं ये फीचर्स होता है जिससे वो सिर्फ इस Icon के ऊपर tap करके उस फीचर्स को एक्सेस कर सकते है। और तीसरा है Power Button के जरिए। Power Button को प्रेस करके 3 सेकेंड के लिए रखने पर भी आप गूगल असिस्टेंट के फीचर्स को एक्सेस कर सकते हो।
Android फोन के Power Button से Google Assistant के फीचर्स को केसे हटाए
आज कल हर किसके फोन मैं Power Button के जरिए Google Assistant के फीचर्स एक्सेस करने का आप्शन दिया जाता है। लेकिन हर किसीको ये ऑप्शन पसंद नही आता है क्यूंकि कभी कभी फोन को स्विच ऑफ करने के लिए Power Button को प्रेस करने पर Google Assistant का फीचर्स on हो जाता है। फोन स्वीच ऑफ होने के बजाए Google Assistant ऑन हो जाता है। जिससे यूजर्स को काफी कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आप इस फिचर्स को सेटिंग में जा कर ऑफ कर सकते हो। सभी फोन के सेटिंग में इससे ऑफ करनें का प्रोसेस लगभग सेम ही होता है। चलिए एक एक करके सभी फोन के सेटिंग में केसे इस फीचर्स को ऑफ करते है चलिए जानते है।
Oppo फोन के पावर बटन से Google Assistant केसे बंद करे
सबसे पहले हम आपको Oppo के फ़ोन के बारे मैं बताएंगे। देखिए ओप्पो के फोन से इस फीचर्स को हटाने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग के अंदर जाना होगा। सेटिंग के अंदर जाने के बाद “Smart & Convenient” Option के ऊपर क्लिक करना होगा।

ऑप्शन को क्लिक करने के बाद “Press And Hold The Power Button For 0.5s To Wake Up Google Assistant” ये ऑप्शन आपके मोबाइल On होगा।

अभि हमे उस ऑप्शन को बंद करना है तो हम उस ऑप्शन को क्लिक करके उसको बंद कर देंगे। अभि आप आपके फोन मैं पॉवर बटन को क्लिक करके चेक कर सकते आपके मोबाइल अभी गुगल असिटेंट ऑन नही होगा पावर बटन को प्रेस करने के बाद। अभि अप आपके फोन को बहत ही आसान तरीके से स्विच ऑफ कर सकते हो।

Realme फोन के पावर बटन से Google Assistant केसे बंद करे
दोस्तों Realme फोन के Ui भी काफी मिलता जुलता है Oppo Phone के Ui से तो प्रोसेसर भी सेम है। सबसे पहले हमे सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग मै जाने के बाद “Convenience tools” के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा।

“Convenience tools” के ऊपर क्लिक करने के बाद जेसे की आपको फ़ोटो मैं दिख रहा है “Wake Google Assistant with Power Button” ऑप्शन ऑन होगा।

Google Assistant के फेस्चर्स को ऑफ करने के लिए अभी हमे उसी ऑप्शन को ऑफ कर देना होगा। अभि होम बटन प्रेस करके Home पर आ जाना है। अभि आप आपके मोबाइल मैं चैक कर सकते हैं पावर बटन को प्रेस करके।

Poco, Xiaomi फोन के पावर बटन से Google Assistant केसे बंद करे
Poco और Xiaomi के फोन मैं UI काफी हद तक सेम ही आते है। सबसे पहले हमे मोबाइल के सेटिंग मैं जाना होगा। सेटिंग मै जाते ही “Additional Settings” में जा कर “Gesture Shortcuts” में जाना है।

अभि आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देगा “Launch Google Assistant” के नाम से ये ऑप्शन सबसे ऊपर होगा।

इस ऑप्शन को क्लिक करते ही “Press and hold the power button for 0.5s” ये ऑप्शन एनेबल होगा तो बस उसको डिसेबल कर देना है।

HTC U24 Pro ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च। 50MP सेल्फी सेंसर के साथ मिलेगा 15वाट का वायरलेस चार्जर
निष्कर्ष
Android फोन के Power Button से Google Assistant के फीचर्स को आप इस प्रकार से हटा सकते हैं। ये हमने ओप्पो, Realme, Poco और Xiaomi का बताया है लेकिन है मोबाइल मैं प्रोसेस सेम ही रहेगा बस किसी किसी फोन मैं इंटरफेस चेंज हो सकता है लेकिन प्रोसेस सेम रहेगा। सैटिंग मैं जा कर आपको ये ऑप्शन को एनेबल से डिसेबल कर सकते हो।
FAQ
1. केसे हटाए Google Assistant को पावर बटन से वो भी एंड्रॉयड मैं से?
A: देखिए प्रोसेस काफी सिंपल रहेगा, बस आप आपके मोबाइल की सेटिंग मैं जा कर Gesture and navigation या फिर Smart Convenient Option को ढूंढ कर उसके क्लिक करते ही Google Assistant का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। बस वही से आप इस फीचर्स को डिसेबल कर सकते हो।
2. क्या हम Google Assistant के पावर बटन फीचर्स को Xiaomi के फोन मैं बंद कर सकते है?
A: जी हां, बिलकुल कर सकते है इसी प्रोसेस को आजमा कर।
3. Google Assistant features को पावर बटन से केसे हटाए?
A: बड़े ही सिंपल तरीका है इसका, आप पके मोबाइल की सेटिंग मैं जा कर इस फीचर्स को बंद कर सकते हो। और आपका Google Assistant फीचर्स पॉवर बटन से हट जाएगा।

I Love Writing Article, And I have a Lot of Experience In This Field
Contact us – Khabarmind@gmail.com