oppo Pad 3 Pro Price: अगर आप अभी के टाइम में खुद के लिए एक बेस्ट टैबलेट खरीदना चाहते हो तो हम आपके लिए आज एक ऐसे टैबलेट लेकर आए हैं जिसमें शानदार रैम के साथ-साथ आने वाला है जी हां आज हम oppo की तरफ से आने वाला एक बेस्ट टैबलेट को लेकर आए हैं जो की है oppo Pad 3 Pro। तो चलिए इस टैबलेट के बारे में सभी स्पेसिफिकेशन को जानते हैं और इसकी कीमत क्या रहेगा इसके बारे में भी पता लगाते है।
oppo Pad 3 Pro Specification
oppo Pad 3 Pro इस टैबलेट के ऊपर जो स्पेसिफिकेशन वगैरा मिलने वाला है देखा जाए तो इसमें काफी बड़ा डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगा डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें 12.1″ का 2K LCD डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगा साथ में 144Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 processor मिलता है इसके जरिए आप गेमिंग वगैरा और मल्टी टास्किंग के लिए कोई भी दिक्कत वगैरा नहीं होने वाला है। RAM की बात करें तो इसमें 16GB RAM आती है और इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात कर दो इसमें इंटरनल स्टोरेज तो दी गई है और 1TB तक दी गई है।
oppo Pad 3 Pro Camera performance और Battery
oppo Pad 3 Pro इस टैबलेट का अप की तरफ से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वगैरा के लिए फोन की तरफ आपको 8MP सेल्फी कैमरा दिया जाता है और पीछे की तरफ आपको सिंगल कैमरा मिलता है जो की 13MP का बैक कैमरा की तरफ से आता है। इसमें बैटरी भी काफी पावरफुल दी गई है जो की आता है 9510mAh की।
oppo Pad 3 Pro Price
इस oppo Pad 3 Pro टैबलेट की कीमत के बारे में जानने के लिए यह फोन अभी फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है लेकिन भारत में बहुत जल्दी लॉन्च होने वाला है यदि इस टैबलेट की कीमत की बात करें तो इसका 8GB RAM और 256GB बाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹38,926 के करीब आता है और दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 1TB की कीमत लगभग ₹53,135 हैं।