TVS Jupiter: TVS Moto कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर TVS Jupiter की नए मोडेल को लॉन्च कर दिया है जिसका लोगों को के दिनों से इंतजार था। TVS के इस स्कूटर को भारत के अंदर बहत पसंद किया जाता है। इसी देमं को देखते हुए कंपनी ने इसमे कुछ नया फीचर्स को भी जोड़ा है।
इसे भी पढे रावण के अबतार मैं लॉन्च हुआ नया Honda Activa EV, 120KMPH के रपतार से दोडेगा
Table of Contents
TVS Jupiter का नया मोडेल
TVS Jupiter केबल डिजाइन मैं ही नहीं बल्कि फीचर्स के मामले मैं भी अपने पिछले मोडेल को पीछे छोड़ दिया है। अबकी बार कंपनी ने इस स्कूटर मैं fuel की ज्यादा बचत केसे होगी इसके ऊपर काम किया है और इससे गाड़ी की माइलिज भी बेहेतर होगी और इसमे नया LED Headlight और डिजिटल कॉनसोल मीटर दिया गया है।
TVS Jupiter Engine
इस नए मोडेल मैं 110cc का इंजन का मिलता है जो क पिछले मोडेल से काफी बेहेतर परफॉरमेंस प्रदान करता है। इसमे नई ईटी-एफआई (इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) लगाया गया है जीसे स्कूटर की पावर और भी ज्यादा बढ़ गया है। गाड़ी का पिक उप भी पहले से ज्यादा तेज हो गई है अब सिर्फ 7 सेकंड के अंदर 0 से 60Kmph मैं जा सकते हो।
TVS Jupiter माइलिज
देखिए TVS Jupiter की बात हो रहा हो और माइलिज की बात न कड़ी जाए एसा तो हो नहीं सकता। ये गाड़ी एक लीटर पेट्रोले मैं 60 से 62 km का दूरी तये करता है और इस स्कूटर मैं 6 लीटर का fuel Tank मिलता है। जिससे ये और भी लंबी दूरी तये कर लेती है।
इसे भी पढे Yamaha RX 100 की वापसी, दिग्गज बाइक के नया अबतार का इंतजार अब खत्म हुआ।
TVS Jupiter की सैफ्टी फीचर्स
इस नए मोडेल मैं सिंक ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) सिस्टम मिलता है जो की स्कूटर की ब्रेक लगाने पर आगे पीछे एक साथ दोनों का ब्रेक बैलन्स रखता है और स्कूटर के ऊपर नियंत्रण बनी रहती है। सड़क पर बेहेतर ग्रिप बनाए रखने के लिए टूबेलेसस टायर दी गई है।
TVS Jupiter की कीमत
इस नए varient मोडेल की कीमत की बात करे तो ये बाजार मैं तीन varient मैं उपलब्ध है जेसेकी स्टैंडर्ड, ZX, और क्लासिक। और इस मोडेल की सुरुवाती कीमत 75,000 रुपए राखी गई है और मोडेल के हिसाब से कीमत चेंज होता है।