Uttarakhand Heat Weather Update: उत्तराखंड में धूप का प्रकोप बढ़ रहा है। दून समेत उत्तराखंड के काफी सारे मैदानी इलाकों में धूप का प्रकार तेज हो रहा है। हालांकि कल दोपहर के समय बौछार हुई लेकिन पूरा दिन गर्मी बनी रही जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हिट अभी और बढ़ाने वाली है लेकिन इसी के साथ कल यानी रविवार को कहीं-कहीं जगह पर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट को जारी किया गया है।
Table of Contents
सुक्रूबार को हलकी बारिश के साथ गर्मी बनी रही
उत्तराखंड के कई मैदानी इलाकों में सुबह से धूप निकल गई और धूप काफी तेज होने लगी मगर दोपहर को कहीं-कहीं जगह पर आंशिक बादल आने के कारण बारिश होने लगी लेकिन पूरा दिन लोग गर्मी से बेहाल रहे। कल तापमान साधारण से दो-तीन डिग्री ज्यादा रहा। पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने की वजह से अच्छी खासी बारिश हुई जिससे नामी बनी रही और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
आज केसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है आज यानी शनिवार के दिन तेज धूप निकलने के साथ-साथ कहीं-कहीं जगह पर खासकर पहाड़ और प्रदेसी इलाकों में हल्की बहुत बारिश होने की संभावना है लेकिन धूप मैं गिरावट आने की कोई संभावना नहीं है बल्कि साधारण तापमान से एक दो डिग्री ज्यादा तापमान आज रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसे भी पढ़े युद्ध लड़ेंगे लेफ्टिनेंट कर्नल MS Dhoni, रक्षा मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी
रविवार को मिली येलो वार्निंग
आईएमडी ने यह भी कहा है कि प्रदेश इलाकों में सुबह से तेज धूप होगी और फिर कहीं-कहीं जगह पर बादल से आसमान गिरे होने के कारण से कहीं-कहीं जगह पर हल्की बहुत बारिश हो सकती है इसलिए आईएमडी के विभाग के तरफ से येलो वार्निंग को जारी कर दिया गया है।
तापमान को देखकर पता चल रहा है कि गर्मी धीरे-धीरे और बढ़ाने वाली है राहत के हफ्ते खत्म होने के बाद धूप अपनी जकड़ बनाई रखेगी। और कहीं-कहीं जगह पर हल्की बहुत बारिश भी हो सकती है। लेकिन धूप के स्तर पर गिरावट देखने के लिए नहीं मिलेगा। देख कर पता चल रहा है कि मई महीने धीरे-धीरे अपना पंजा खोल रहा है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com