Delhi Weather Update: दिल्ली वालों के लिए वेदर की तरफ से एक बहुत बड़ी अपडेट आ रही है। फिर से शुरू हो जाएगा गर्मी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार से फिर गर्मी से तड़पना चालू हो जाएगा। महीने की पहली दिन सही और रात का साथ ले रहे दिल्ली वाले अब फिर गर्मी में तड़पना होगा। मौसम का करवट अभी गर्मी की ओर ले जा रहा है। इसमें तापमान 40 डिग्री से ऊपर तक जाने वाला है। आईए जानते हैं कैसा रहेगा दिल्ली वालों के लिए आने वाले गर्मी के दिन।
Table of Contents
सुक्रुबार को मिली थी राहत
दिल्ली वाले महीने की पहले से ही राहत का सांस ले रहे थे। शुक्रवार को भी यह लोगों ने के साथ कहीं-कहीं जगह पर बूंदाबांदी हुई और कहीं पर धूप भी देखने को मिला। सुबह से धूप निकल आया था। दोपहर को आसमान बादल में गिर रहा और शाम को हल्की बारिश भी होने लगी। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के दौरान 10 से 20 किलोमीटर का हवा चली है। और कहीं-कहीं जगह पर 30 किलोमीटर प्रति घंटा का भी रिकॉर्ड आया है। कल का सर्व निम्न में तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 37.7 डिग्री था।
इसे भी पढ़े युद्ध लड़ेंगे लेफ्टिनेंट कर्नल MS Dhoni, रक्षा मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी
सनिबार को भी बनी रहेगा नामी
आईएमडी के अनुसार शनिवार को को भी कहीं-कहीं जगह पर येलो वार्निंग दी गई है। हल्की बारिश होने की संभावना है साथी हवा का रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। ऐसे में सर्वनाम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगी और उच्चतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने वाली है। हल्की बिजली का रचना के साथ पहन के जगह पर थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है। साथ ही दो दिन बाद फिर से धूप करना चालू हो जाएगा फिर से तापमान 40 डिग्री के पार होगा।
गर्मी के वक्त ज्यादा ध्यान रखे
जैसे कि आईएमडी का पूर्वानुमान है कि सोमवार से फिर तापमान 40 डिग्री क्रॉस करेगा ऐसे में आपको सावधान रहना बहुत जरूरी है। अगर जरूरी काम ना हो तो बाहर मत जाइए। धूप में ज्यादा रहने के वजह से लू लग सकती है। तो यह प्रयास करे की ज्यादा से ज्यादा खुद को ढक पाए। फ्रिज के पानी पीने से बेहतर है घड़ा का पानी पीजिए यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। ताजी और नमी वाले फ्रूट्स का सेवन करें।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com