काल करे सो आज कर दोहा इन हिंदी

कबीर दास जी के दोहा का एक पंक्ति है Kal Kare so aj kar। आज हम इसी पंक्ति के ऊपर निबंध इस लेख के अंदर बताने वाले है। अगर आप ” काल करे सो आज कर ” के ऊपर निबंध ढूंढ रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हो। बात करे अगर इसकी व्याख्या के बारे में इस पंक्ति में वक्त के बारे में कहा गया है। कबीर दास जी ने इस दो लाइन के अंदर ही वक्त के जरूरत को समझने समझाने की बात की है। कवि ने बताया है की हमे जीवन में वक्त कितना मायने रखता है। कवि के बताई गईं इस पंक्ति के ऊपर निबंद लिखते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कल करे सो आज कर पर निबंध
कल करे सो आज कर पर निबंध

कल करे सो आज कर बहुरी करेगा कब

कबीर दास जी का ये पंक्ति में समय हमारा जो वक्त है उसको बहत ही गुरुत्य दिया है। जेसे की हमारे जीवन में खाना, पानी, हवा बहत जरूरी होता है ठीक वैसे ही हमारे जीवन में वक्त का भी समान भूमिका होता है। बस हम वक्त को ठीक तरीके से सदुपयोग करने के बजाए हम वक्त को टालते रहते है। और ऐसे ऐसे करते करते समय की टालने का कब आदत लग जाती है पता ही नही चलता है। कवि कहते है की जो समय को टलता जाता है वो जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाता।

कल करे सो आज कर पर प्रबंध

कबीर दास जी का ये पंक्ति है “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल मै प्रलय होएगी, बहुरी करेगा कब”। वक्त। वक्त एक ऐसा चीज है जो हर किसी के पास होता है। चाहे वह मनुष्य हो या पशु पक्षी या जीव जंतु कोई भी हर किसी के पास अपना अपना वक्त होता है। लेकिन कोई उसे वक्त का ठीक से सदुपयोग नहीं कर पता है। बस आज के वक्त को कल के ऊपर टालता रहता है।

दुनिया में सभी काम समय में करना चाहिए या फिर समय रहित कर देना चाहिए क्योंकि होना हो कल वह समय ना आए। जी हां आपने सोचा होगा की आज जो कार्य करना है वो तो इतना जरूरी नहीं है कल करेंगे लेकिन आपको ये पता नहीं होगा कि वह काम सच में कितना बहुत ज्यादा जरूरी था उस वक्त करने के लिए। आप आज का काम कल करेंगे फिर कल का काम परसों करेंगे ऐसे ऐसे करके आप आप दिन-ब-दिन अपने कार्य को टालते जाएंगे। जो की बहुत ही गलत बात है।

हम यहां पर सिर्फ कार्य की बात नहीं करते हमारे निजी जीवन में जो भी सारे चीज है जो हमको आगे बढने मैं मदद करता है हम उसके बात करते है। जो व्यक्ति समय के रहित अपना कार्य नही करता है वो अपने आप को कभी खुस नही रखा सकता। और कभी भी अपने अप को सफल नही बना पाएगा। कियूंकी जीवन में आगे बढने के लिए समय का सही समय पर इस्तमाल करना आना चाहीए। जो व्यक्ति समय को सही समय पर इस्तमाल करेगा सिर्फ वही आगे बढ़ पाएगा।

समय का सही इस्तेमाल करके वो जिस भी जगह पर पहचाना चाहता है अपने अप को वहा पहुंच पाएगा। खुदको सफल कहलाएगा। इसीलिए तो समय का सही इस्तमाल करना आना चाहिए और सभी को करना भी चाहिए।

समय ही पैसा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देखो आपने इंग्लिश में पढ़ा होगा की Time Is Money। समय ही पैसा है। जी हां ये वास्तव में सच भी है। जेसे अगर पैसे को अप सही इस्तमाल न करेंगे पेसो का बचत अगर न करेंगे पैसे का सही से इस्तमाल न करेंगे तो फिर आगे जाकर आपको इसका भरी भरकम हिसाब चुकाना पड़ सकता है।

और पेसो के बिना जीवन का क्या हाल होता है ये हम आपको शायद अलग से बताने की जरूरत न पड़ेगी आप भली भाटी जानते होंगे। ठीक वैसे प्रकार ही समय में भी लागू होता है। सभी को दिन में समान वक्त मिलता है तो बस कोई उस वक्त का उपयोग करके निखर जाता है तो कोई सही उपयोग न करके बिखर जाता है।

समय का सही इस्तेमाल

कवि कहते हैं की ” काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल मै प्रलय होएगी, बहुरी करेगा कब” आज का काम आज ही कर लेना चाहिए। जो काम जिस वक्त आए उस वक्त ही कर लेना चाहिए। कियूंकी किसीको पता नही होगा की आने बाला कल क्या होगा। आने बाला कल का छोड़िए हमे तो अगले पल के भी अंदाजा नहीं है की अगले पल का क्या होगा।

हो सकता है अप आज का काम कल के ऊपर छोड़ दिया है और कल आपके लिए बहत ही बड़ा कार्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। फिर आप सिर्फ ये सोचते ही रह जाएंगे की कल ही ये काम कर देना चाहिए था। उस वक्त आपके पास सिर्फ अफसोसो के बीना और कुछ भी नही होगा। आने बाला पल मैं कुछ भी हो सकता है इसीलिए आज का काम आज ही कर देना चाहिए। क्यूंकि पल मैं कुछ भी हो सकता है। फिर आपके पास सिर्फ अफसोस रह जाएगा।

इसे भी पढे

Happy independence day meaning in hindi

Leave a comment