भारत में कल यानी 23 मई को टू व्हीलर और फोर व्हीलर निर्माता Honda ने दो पहिए सेगमेंट के अंदर दो नई बाइक को लांच किया है जो की है Honda CB1000 Hornet SP और दूसरा है Honda CB 750 Hornet।
दोनो ही गाड़ी अपनी अपनी सेगमेंट के अंदर धूम मचाने के लिए तैयार हो गए हैं। तो आज हम इस लेख के अंदर Honda के तरफ से आने बाला इस दो नई दिग्गज गाड़ी की डिजाइन से लेकर कीमत तक सब कुछ जानेंगे।
Table of Contents
डिजाइन
दोनों गाड़ी की डिजाइन काफी हद तक सेम है। डिजाइन के अंदर देखा जाए तो इन दो गाड़ी में शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने के लिए मिलेगा। साथ ही स्लीक बॉडी पैनल दी गई है। गाड़ी की ओवरलुक की बात करें तो यह गाड़ी पूरी तरह एक स्ट्रीट फाइटर की नजर आती है। गाड़ी की कलर ऑप्शन की बात करे तो Honda CB 750 Hornet में दो कलर ऑप्शन देखने के लिए मिलता है।
Matte Pearl Glare White और Matte Ballistic Black Metallic। ये दोनों कलर ऑप्शन में यह गाड़ी काफी शानदार नजर आती है। Honda CB1000 Hornet SP की कलर ऑप्शन सिर्फ एक है वो है Matte Ballistic Black Metallic। साथ ही ये गाड़ी होल्ड एलॉय व्हील्स के साथ आता है।
इंजिन

इंजिन परफार्मेंस की बात करे तो Honda CB 750 Hornet के अंदर 755 सीसी की दमदार पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलता है जो की 91.77पीएस की पावर जेनरेट करता है और 75एनएम का टॉर्क भी प्रोड्यूस करता है।
Honda CB1000 Hornet SP की इंजन की बात करे तो इसमें 999सीसी की इनलाइन फोर सिलेंडर इंजिन मिलता है जो की 157पीएस पावर के साथ 107एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
फिचर्स

बात करें अगर इस दोनों गाड़ी के फीचर्स के बारे में तो होंडा की तरफ से आने वाली यह दोनो गाड़ी मैं फीचर्स काफी हद तक सेम है। इसमें 5इंच की TFT कलर फुल डिस्प्ले, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, कॉलिंग, म्यूजिक कंट्रोल, साइड बाय साइड नेविगेशन, इल्यूमिनेटेड स्विच गियर ये सभी फीचर्स इस गाड़ी में देखने के लिए मिलता है। साथ में मोबाइल चार्जिंग के तौर पर यूएसबी चार्जर अभी ऑप्शन मिलता है।
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो दोनों ही गाड़ी में ब्रेकिंग सिस्टम एक जैसा ही मिलता है। आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दी गई है साथ में डुएल चैनल ABS देखने के लिए मिलता है। हालाकि डिस्क ब्रेक की साइज और व्हील साइज में अंतर दिया गया है।
कीमत
Honda CB 750 Hornet की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शो रूम कीमत 8.60 लाख रुपए बताई जा रही है और Honda CB1000 Hornet SP की कीमत 12.35 लाख रुपए बताई गई है।

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com