Vivo T4 5G Smartphone: Vivo बहत ही जल्दी एक नए सेगमेंट के साथ एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जा रहा है जो की है Vivo T4 5G। इस मोबाइल को अभी कुछ ही साइट के ऊपर स्पॉट किया गया है। अगर आप एक लेटेस्ट वीवो का 5G मॉडल खरीदना चाहते हो तो ये फोन आपके लिए काफी सही साबित हो सकता है। चलिए इस मोबाइल की सभी स्पेक्स और इसके कीमत के बारे में पता लगाते है और ये कबांच होगा इसके बारे मैं जानते है ताकि आपको आसानी हो एक नया मोबाइल खरीद ने के लिए।
इसे भी पढ़े Vivo ने लॉन्च किया सबसे पतला फोन 7400mah बैटरी के साथ 108mp की कैमरा
Table of Contents
Vivo T4 5G की Display
डिस्प्ले के लिए इसमें काफी पतले बेजेल्स के साथ डिसप्ले दिया गया है। साथ मैं ऊपर की तरफ डिस्प्ले डिजाइन पंच होल रखी गई है। 6.74″ का डिस्पले दिया जा रहा है जो की FHD+ resolution के साथ आता है। बताया जा रहा है की इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने के लिए मिलेगा। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गिरिला ग्लास मिलता है।
Vivo T4 5G की Processor
प्रोसेसर के लिए इसमें Mediatek Dimensity 8200 5G Chipset लगाया गया है जो की बहत ही पोरफुल और हाई ग्राफिक्स चिपसेट है। साथ मैं 4.2Ghz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। Os इसमें एंड्रॉइड वर्जन 14 हे।
Vivo T4 5G Camera Setup
Vivo के फोन है तो जरूर कैमरा ही अच्छे ही आयेंगे। वीवो के इस फोन मैं कैमरा 300mp का पीछे की तरफ दी गई है जो की प्राइमरी कैमरा है साथ मैं और दो कैमरा एक अल्ट्रा वाइड के लिए और एक मैक्रो ले लिए दी गए है। केमेरा सेटअप बहत ही बढ़िया है। इसमें लो लाइट फ़ोटोग्राफी का फिचर्स है और ये 10X डिजिटल जूम फिचर्स के साथ आता है। सामने की तरफ 32mp का सेल्फी सेंसर मिलता है।
Vivo T4 5G Battery
Battery के लिए इसमें 6700mah की बैटरी लगाए गए है जो की बहत ही बढ़िया और अच्छे तरीके से आपको कम से कम दो दिन तक नॉर्मल यूसेज मैं बैकअप तो दे ही देगी। चार्जर के लिए 120वाट का सुपर फ्लैश चार्जर बॉक्स के अंदर मिल जाता है।
Vivo T4 5G Price
कीमत के लिए इसका कोई भी जानकारी ऐसे ऑफिशियल कन्फर्म नही हुए है। लेकिन इसके स्पेक्स को देख कर पता चलता है की ये मोबाइल की सुरीवती कीमत 24,000 रूपए हो सकती है। इस मोबाइल को आप EMI पर भी खरीद सकते हो महीने के 4566 रूपे दे कर।
ये मोबाइल फोन बहत ही जल्दी होगा। इसकी लॉन्चिंग तारीख तो अभी तक कन्फर्म नही हुए है लेकिन सुनने मैं आ रहा है की ये मोबाइल 2024 के अक्टूबर के आखिर में या फिर नवंबर मैं लॉन्च होगा।