अगर आपका बजट 60 70 हजार के आसपास है और आप एक लंबी दूरी तय करने वाला टू व्हीलर खरीदना चाहते हो तो आज हम आपके लिए एक ऐसी जबरदस्त और लेटेस्ट बाइक लेकर आए हैं जो अभी-अभी भारत मैं लॉन्च हुई है। जिसके तहत आप दमदार माइलेज पा सकते हो साथ में गाड़ी की जो ग्राफिक डिजाइन दी गई है वह भी काफी आकर्षक देखने के लिए मिले जाएगा। इस गाड़ी का नाम है TVS Sport ES+ रखा गया है। कंपनी ने अभी इस गाड़ी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च की है। अभी गाड़ी पुराने मॉडल से और भी ज्यादा फीचर्स देने वाली गाड़ी हो गई है।
Table of Contents
TVS Sport ES+ डिजाइन
गाड़ी की डिजाइन की अगर बात करें तो गाड़ी के बॉडी के ऊपर जो डिजाइन दी गई है जैसे की गाड़ी का टैंक हो गया या फिर फ्रंट फेदर, हेडलाइट फ्रेम साइड के बॉडी पैनल्स और रिम डेकल्स साथ में आगे पहिए के मडगार्ड के ऊपर जो ग्राफिक्स देखने के लिए मिलता है वह पुराने मॉडल से इस गाड़ी को काफी अपडेटेड दर्शाता है।
TVS Sport ES+ इंजन

गाड़ी की मैकेनिकल डिपार्टमेंट की तरफ देखें तो इसमें 109.7 सीसी की इंजन डिस्प्लेसमेंट दी गई है। जो की सिंगगल सिलिन्डर के साथ आता है। गाड़ी का माइलेज काफी बढ़िया है। इस गाड़ी का टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शहरों में दौड़ने के लिए काफी अच्छा है। 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने के लिए मिलता है।
TVS Sport ES+ फीचर्स
इस गाड़ी की फीचर्स के बारे में बात करें तो यह गाड़ी पुराने मॉडल से काफी ज्यादा फीचर प्रूव देखने के लिए मिलता है। एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दी गई है जिसमें स्पीडोमीटर एनालॉग, ऑडोमीटर एनालॉग सफर की दूरी मापने वाला यंत्र डिजिटल दिया गया है। इसमें डीआरएलएस लाइट मिलता है जो की गाड़ी को डिजाइन को और भी निखारता है। आगे पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दी गई है एकल सीट डिजाइन के साथ यह गाड़ी आता है। पिछले मॉडल को मिलाकर अब गाड़ी कुल मिलाकर 10 कलर वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।
TVS Sport ES+ कीमत
गाड़ी को दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है इसकी बेस मॉडल ईएस जो की 60,000 का प्राइस आता है जो की एक्स शोरूम प्राइस है और इसका टॉप मॉडल ईएस+ वाला वेरिएंट 72,000 रुपए के आसपास इसका प्राइस टैग को रखा गया है।
अधिकरण: TVS Sport ES+ गाड़ी के बारे में हमने सिर्फ आपको अपडेट कराया है। इस गाड़ी की कुछ नई फीचर्स और लॉन्च के बारे में बताया है अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करके इस गाड़ी में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढे:
- Hero Xpulse 210: युबाओं की दिल की धड़कन बनकर हुई लॉन्च
- 2025 Hero HF100: लॉन्च हुआ माइलिज का बाप, कीमत मात्र 60 हजार
- 2025 Kawasaki Versys 650 Launched: कीमत सिर्फ इतनी
- Hero XPulse 400: एडवेंचर डिजाइन और पावर का भोंकल, जल्द होगी लॉन्च

मेरा नाम Chinmay Behera हैं। मुझे न्यूज़ आर्टिकल लिखना और पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद है। मैं इंजीनियरिंग के अंदर डिग्री हासिल कर चुका हूं। मुझे हर दिन न्यूज़ पढ़ना और लोगों के साथ शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद है। इसीलिए मैं आपकी सेवा में हाजिर हूं। अगर कोई त्रुटि दिखाई दे तो हमे संपर्क करे।
Contact us – Khabarmind@gmail.com